CRPF बटालियन जशपुर में कायम रखने की माँग….. तीन विधायकों ने लिखा CM भूपेश बघेल को पत्र

Chief Editor
2 Min Read
जशपुरनगर ।जशपुर में सीआरपीएफ बटालियन के होने से उनके द्वारा लगातार सर्चिंग करने के कारण आज जिले में किसी भी प्रकार की नक्सली घटना नहीं हो रही है।  जिला बिल्कुल शांत है ।  परंतु पिछली सरकार ने सीमावर्ती जिले की समस्या को नजरअंदाज कर इसे नक्सल मुक्त घोषित कर दिया है ।  जिसके कारण जशपुर का सीआरपीएफ 81 बटालियन  स्थानांतरित किया जा रहा है।जिससे जशपुर जिले में लोगों को रोष व्याप्त है  । सीमावर्ती क्षेत्र के लोग चिंतित हैं और उनमें भय व्याप्त है।
जशपुर की जनता की माँग पर पत्थलगांव विधायक  रामपुकार सिंह, कुनकुरी विधायक यू ड़ी मिंज एवं जशपुर विधायक विनय भगत ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलकर पत्र देकर वस्तुस्थिति से अवगत कराया है ।  जिले की जनता चाहती है कि सीमावर्ती क्षेत्रों में शान्ति बनी रहे एवं किसी भी प्रकार से कोई घटना न घटे   । इसके लिए जशपुर का सीआरपीएफ बटालियन यथावत रहे । जिससे कि यहाँ शान्ति बनी रह सके । लोकसभा चुनाव के शांतिपूर्ण संचालन के लिए जिला कलेक्टर नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने भी शासन को सीआरपीएफ 81 बटालियन यथावत रखने के पत्र प्रेषित किया है।
ज्ञात हो कि जशपुर जिला राज्य का सीमावर्ती जिला है   । जिससे झारखंड एवं ओडिशा राज्य की सीमाएं लगी है। यह जिला नक्सल प्रभावित जिला रहा है ।   जिस कारण यहाँ सीआरपीएफ की एक बटालियन की स्थापना की गई थी  । सीआरपीएफ के होने के कारण नक्सली गतिविधियों में कमी आई थी और जशपुरवासी स्वयं को सुरक्षित महसूस करते थे । पिछली सरकार में जशपुर को नक्सल मुक्त जिला घोषित करते हुए सीआरपीएफ 81 बटालियन हटाने का निर्णय किया गया है  । जिससे जशपुर जिले में लोगों को रोष व्याप्त है सीमावर्ती क्षेत्र के लोग चिंतित हैं और उनमें भय व्याप्त है ।
close