मुख्य सचिव ने वीडियों काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कलेक्टरों को दिए कई निर्देश

Chief Editor
3 Min Read

रामानुजगंज(पृथ्वीलाल केशरी) प्रदेश के मुख्य आर.पी.मण्डल ने संभाग आयुक्त सहित जिले के सभी कलेक्टरों से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से धान खरीदी की तैयारी एवं चबूतरा निर्माण के संबंध में चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। वीडियों काॅन्फ्रेंसिंग में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बसंत सिंह,जिला खाद्य अधिकारी शिवेन्द्र कामटे,जिला विपणन अधिकारी अरूण विश्वकर्मा उपस्थित थे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

90 लाख मेट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य निर्धारित

श्री मण्डल ने जिले के कलेक्टर श्याम धावडे से चर्चा करते हुए कहां की कोविड 19 कोरोना की जांच में तीव्रता लाने के निर्देश दिये। वहीं धान खरीदी के लिए की जा रही तैयारियों की जानकारी ली तथा नये उपार्जन केन्द्रों में सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि 90 लाख मेट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लक्ष्य के अनुरूप कलेक्टर जिले में समस्त धान उपार्जन केन्द्रों में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें ताकि किसानों को धान विक्रय करने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

संग्रहण कार्य समय-सीमा में करें पूर्ण

श्री मण्डल ने कहा कि इस बार जुट बारदानों की आपूर्ति कम है जिसे देखते हुए पीडीएस तथा मिलर्स के माध्यम से बारदाना एकत्रित किया जा रहा है। उन्होंने जिलेवार कलेक्टरों से बारदानों के संग्रहण की संख्यात्मक कि जानकारी लेते हुए संग्रहण कार्य समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये। मुख्य सचिव ने सभी जिला कलेक्टरों से धान खरीदी केन्द्रो में कम्प्यूटर, प्रिंटर, कांटा-बांट, जनरेटर, यूपीएस, नमी मापक यंत्र, ड्रेनेज, केप कव्हर्स इत्यादि की व्यवस्था करने को कहा। वही जिला पंचायत सीईओ को चबूतरों का निर्माण शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिया समस्त कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को दिए। मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश में विगत दो सप्ताह से कोविड से मृत्यु की संख्या बढ़ रही है, साथ ही अस्पताल में भर्ती होने के 24 घंटे के अंदर मृत्यु का प्रतिशत अधिक है।

मुख्य सचिव ने त्वरित टेस्टिंग पर विशेष ध्यान देने तथा लक्ष्य के अनुरूप टेस्टिंग सुनिश्चित करने को कहा ताकि समय पर जांच होने से समुचित उपचार मिले। उन्होंने कलेक्टरों को सभी आवश्यक तैयारियां करने तथा ऑक्सीजन युक्त बेड की पर्याप्त संख्या में उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवीयर जैसे-मास्क लगाना, दो गज की सुरक्षित दूरी और हाथ की सफाई का प्रचार-प्रसार करने तथा लक्षणों के बारे में जागरूकता लाकर लक्षण आने के 24 घण्टें के अंदर कोरोना जांच कराने हेतु लोगों को प्रेरित करने को कहा।

close