CTET EXAM-परीक्षा की तारीख का ऐलान

Shri Mi
1 Min Read

नईदिल्ली-केंद्रीय शिक्षक पात्रता (Central Teacher Eligibility Test 2020)परीक्षा की तारीखों का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बहुत बड़ी खबर है. केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा(CTET) की परीक्षा 31 जनवरी 2021 को ली जायेगी, इस संबंध में आज सीबीएसई के सेक्रेटरी और सीटैट के डायरेक्टर ने आदेश जारी किया. गौरतलब है कि यह परीक्षा पांच जुलाई 2020 को निर्धारित थी, लेकिन कोविड 19 महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था. आज सीबीएसई ने इस परीक्षा की नयी तिथि घोषित कर दी है. गौरतलब है कि सीबीएसई केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) देश के 135 शहरों में लेने वाला है. जिनको भी अपना एग्जाम सेंटर बदलवाना हो वे सात से 16 नवंबर तक आवेदन करके बदलवा सकते हैं. इस परीक्षा की तिथि का लाखों परीक्षार्थी इंतजार कर रहे थे.

Join Our WhatsApp Group Join Now

सीबीएसई ने परीक्षा की तारीखों को जारी करने के साथ ही जारी नोटिफिकेशन में कहा है कि परीक्षार्थियों के द्वारा चुने गए शहरों को आवंटित करने का पूरा प्रयास किया जाएगा, लेकिन अगर किसी भी स्थिति में यह संभव नहीं हो पाता है, तो उन्हें किसी भी शहर को आवंटित किया जा सकता है.

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close