CU में ‘‘मोदी@20 ड्रीम्स मीट्स डिलीवरी‘‘ पुस्तक पर राष्ट्रीय संगोष्ठी बुधवार को

Shri Mi
3 Min Read

बिलासपुर। गुरु घासीदास विश्वविद्यालय (केन्द्रीय विश्वविद्यालय) में जुलाई, बुधवार को सुबह 10 बजे रजत जयंती सभागार में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर लिखित पुस्तक ‘‘मोदी@20 ड्रीम्स मीट्स डिलीवरी‘‘ पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडेय शामिल होंगे। संगोष्ठी की विशिष्ट अतिथि प्रो. नीलांबरी आर. दवे पूर्व प्रभारी कुलपति एवं विभागाध्यक्ष गृह विज्ञान विभाग सौराष्ट्र विश्वविद्यालय राजकोट गुजरात एवं अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल करेंगे

Join Our WhatsApp Group Join Now

राष्ट्रीय संगोष्ठी में देश के इक्कीस गणमान्य हस्तियों द्वारा लिखित पुस्तक के आधार पर माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विचार आइडिया ऑफ इंडिया को कैसे आकार दे रहे हैं पर चर्चा की जाएगी। विदित हो कि उक्त पुस्तक की प्रस्तावना भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर द्वारा लिखी गई है। इस राष्ट्रीय संगोष्ठी के समन्वयक डॉ. अश्विनी कुमार दीक्षित एवं सह-समन्वयक प्रो. सुशील कुमार शाही, सह-प्राध्यापक वनस्पति विज्ञान विभाग हैं।

राष्ट्रीय संगोष्ठी के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं स्लोगन प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 18 जुलाई को ‘‘स्लोगन लेखन’’ प्रतियोगिता में कुल 131 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया तथा अपने लेखन कौशल का परिचय दिया। प्रतिस्पर्धा में बी.ए.एल.एल.बी. चतुर्थ सेमेस्टर की कु0 निधि तिवारी ने प्रथम, आस्था अवस्थी बी.कॉम. द्वितीय सेमेस्टर ने द्वितीय तथा सौम्या शर्मा, एम.एससी. रसायन विज्ञान की छात्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता डॉ. आशीष सिंह एवं डॉ. संतोष सिंह द्वारा आयोजित कराई गई।

पोस्टर प्रतियोगिता में कुल 70 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ऋषिका मौर्य, बी.एससी. चतुर्थ सेमेस्टर, वानिकी विभाग, दीक्षा सिंह, बी.एस.डब्ल्यू द्वितीय सेमेस्टर ने द्वितीय एवं पियूष रजक, बी.ए. द्वितीय सेमेस्टर अंग्रेजी विभाग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। आयोजन डाॅ. सुभाष बनर्जी एवं डॉ. भास्कर चैरसिया के संयोजन में आयोजन किया गया।
भाषण प्रतियोगिता के लिए कुल 86 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया था। डॉ. सुबल दास एवं मुरली मनोहर सिंह के संयोजकत्व में आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एम.कॉम की छात्रा राशि त्रिवेदी, द्वितीय स्थान वनस्पति विज्ञान की छात्रा शाम्भवी तिवारी एवं तृतीय स्थान ग्रामीण प्रौद्योगिकी के छात्र शुभम पाठक ने प्राप्त किया।

प्रश्नोत्तरी (क्विज) प्रतियोगिता के समन्वयक डॉ. घनश्याम दुबे एवं डॉ. अमित जैन रहे। प्रतियोगिता में कुल 196 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया। प्रथम स्थान पर जिज्ञासा साहू, द्वितीय स्थान स्मित चंद्राकर एवं तृतीय स्थान गजेन्द्र प्रकाश साहू की टीम रही। रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन डॉ. आरती श्रीवास्तव एवं डॉ. रक्षा पाण्डेय के द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में कुल 88 प्रतिभागियों ने पंजीयन कराया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close