मावा नारायणपुर-युवा नारायणपुर के अंतर्गत 20 व 21 फरवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन

Shri Mi
2 Min Read

नारायणपुर – जिले में आगामी 27 फरवरी को आयोजित होने वाले अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन-2021 के प्रमोशन एवं मैराथन में जिले के लोगो को जोड़ने के उद्देश्य से जिला प्रशासन की ओर से 20 एवं 21 फरवरी को जिला प्रशासन की अभिनव पहल मावा नारायणपुर-युवा नारायणपुर के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन के माध्यम से नगर सहित अंदरूनी क्षेत्रों के ग्रामीण एवं स्थानीय युवक-युवतियों की प्रतिभा को मंच प्रदान किया जायेगा। इस कार्यक्रम में एकल गायन प्रतियोगिता, सामूहिक गायन प्रतियोगिता, एकल नृत्य प्रतियोगिता, सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता आदि शामिल होंगे। कार्यक्रम को दो वर्गो में बांटा गया है, जिसमें पहले वर्ग में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के बच्चे तथा दूसरे वर्ग में ओपन कैटेगरी रखी गयी है। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय आडिटोरियम में प्रातः 11 बजे से किया जायेगा। इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी वनमंडलाधिकारी श्री एन.आर.खुंटे को बनाया गया है। इच्छुक प्रतिभागी इन सभी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 18 एवं 19 फरवरी को कार्यालयीन समय में संपर्क कर पंजीयन करा सकते हैं। विजेता प्रतिभागियों को जिला प्रशासन द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा। कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू ने जिलेवासियों से अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

बता दें कि मावा नारायणपुर-युवा नारायणपुर के अंतर्गत जिले के ग्रामीण युवाओं को अलग-अलग समूह में नारायणपुर जिले में किये गये विशेष कार्यों, उपलब्धियों एवं गतिविधियों की जानकारी देकर उनकोे शासन के साथ जोड़ा जा रहा है तथा अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन 2021 का प्रचार-प्रसार ग्रामीण ईलाकों में करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम की शुरूआत जिला प्रशासन द्वारा की गयी है। इस कार्यक्रम के तहत् ग्रामीण युवाओं को जिले के महत्वपूर्ण कार्यालयों कलेक्टोरेट, पुलिस अधीक्षक, जिला अस्पताल, गरांजी एजुकेशन हब, शांत सरोवर, पहाड़ी मंदिर आदि का भ्रमण कराने सहित प्रेरणादायी फिल्म भी दिखाया जायेगा। इसके साथ ही विभिन्न प्रकार की गतिविधियां संचालित कर इन्हें शासन की गतिविधियांे से जोड़ा जा रहा है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close