Cyber Crime : अब सीएसपी का फेसबुक आईडी हैक..मैसेज कर मांग रहा पैसे

Chief Editor
2 Min Read

तखतपुर(टेकचंद कारड़ा)आम आदमी हैकर का शिकार ना हो इसके लिए पुलिस ने साइबर मितान अभियान चलाया तो हैकर ने इस बार पुलिस विभाग को ही निशाना बनाया. माना रायपुर में पदस्थ सीएसपी लालचंद मोहल्ले की फेसबुक आईडी हैक कर उड़ीसा का एक युवक बबलू कुमार पैसे मांग रहा है. श्री मोहले ने अपील की है कि कोई भी उनका परिचय झांसे में ना आए.तखतपुर थाना में पदस्थ पूर्व थाना प्रभारी लालचंद मोहल्ले की फेसबुक आईडी को उड़ीसा का एक युवक हैक कर लिया है और युवक ने बकायदा फेसबुक में लालचंद मोहल्ले की डीपी लगाई हुई है और सभी को सीएसपी लालचंद मोहले बन कर मैसेज कर रहा है कि उसकी तबीयत खराब है.

हॉस्पिटल में भर्ती है पैसे की जरूरत है और ₹10000 बैंक खाते में डालने की बात कह रहा है जैसे ही यह मैसेज तखतपुर में उनके परिचित पार्षद टेकचंद कारड़ा के पास आया.तब उन्होंने श्री मोहल्ले से संपर्क कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. तब उन्होंने बताया कि वे अभी माना में सीएसपी पद पर हैं और किसी ने उनकी फेसबुक आईडी को हैक कर लिया है और सभी उसमें उनके परिचितों को मैसेज कर पैसे की मांग कर रहा है.

कोई भी व्यक्ति जो उनका परिचित है वह उनके झांसे में ना आए युवक ने जो नंबर दिया है.ट्रूकॉलर में चैट करने के बाद उड़ीसा मे नंबर चालू होना बता रहा है. श्री मोहले ने कहा कि उनका स्वास्थ्य ठीक है और कोई भी व्यक्ति फेसबुक में उनके नाम से पैसा मांग रहा है तो न दें और इसकी जानकारी उन्होंने साइबर सेल को भी दे दी है.

close