Cyclone Sitrang: चक्रवात सितरंग का असर शुरू, बंगाल के दक्षिणी जिलों में बारिश, NDRF की टीम तैनात

Shri Mi
3 Min Read

Cyclone Sitrang Live Tracker Bay of Bengal, Weather Updates Today:बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवाती तूफान ‘सितरंग’ का पश्चिम बंगाल में असर धीरे-धीरे दिखने लगा है। कोलकाता समेत कई जिलों में रविवार को बादल छाए रहे। पूर्वी मिदनापुर में कई जगह हल्की बारिश हुई। ‘सितरंग’ बंगाल के तटीय इलाकों खासकर सुंदरबन में भारी तबाही बरपा सकता है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

बांग्लादेश ने सोमवार को 2.19 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। चक्रवात सितरंग देश के दक्षिण-पश्चिमी तट पर पहुंच गया है। आधी रात के आसपास इसके लैंडफॉल की उम्मीद है। आपदा प्रबंधन मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद मोनिरुज्जमां ने कहा कि बांग्लादेशी अधिकारियों ने 6,925 चक्रवात केंद्रों को तैयार रखा है, जिससे चक्रवात के खतरों के संपर्क में आने वाले अंतिम व्यक्ति के वहां शरण लेने की उम्मीद है। मोनिरुज्जमां ने बताया कि सोमवार शाम पांच बजे तक कम से कम 219,990 लोगों को 15 तटीय जिलों के चक्रवात केंद्रों में ले जाया गया है।

मौसम विभाग ने दक्षिण असम, त्रिपुरा, मेघालय और मिजोरम में भारी से बहुत भारी बारिश जबकि उत्तरी असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड और मणिपुर में सोमवार को भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका जताई है। मौसम विभाग ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा में मंगलवार को भारी से बहुत भारी बारिश होगी।

पश्चिम बंगाल CM ममता बनर्जी ने कहा कि चक्रवात सितरांग को लेकर के मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। 25 अक्तूबर को बारिश-तूफान की संभावना ज़्यादा है। लोगों से अपील है कि वे बेवजह बाहर निकलने से बचें,सुदंरवन सहित समुद्री इलाकों में जाने से बचें। राज्य सरकार की ओर से व्यवस्थाएं की गई हैं।

पश्चिम बंगाल सरकार ने ‘सितरंग’ चक्रवात के प्रभाव से होने वाले संभावित नुकसान से बचने के लिए सभी ऐहतियाती कदम उठाए हैं। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। शिविरों में राहत सामग्री की आपूर्ति की जा रही है। मौसम विभाग ने बताया कि सोमवार की सुबह यह सागर द्वीप से करीब 430 किलोमीटर दक्षिण में केंद्रित था।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close