चक्रवात सितरंग ने मचाया कहर, 7 की मौत, भारत में कई ट्रेनें-फ्लाइट्स रद्द, उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में पड़ा कमजोर

Shri Mi
2 Min Read

दिल्ली ।चक्रवात सितरंग (Cyclone Sitrang) ने बांग्लादेश में भारी तबाही मचा रही है। करोड़ों लोगों का जीवन फिलहाल खटरें में है। रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश में करीब 7 लोगों की मौत हो चुकी है। मिली जानकारी के मुताबिक नरैला, बरगुना, सीरागगंज और भोला द्वीप के जिले में कम से कम 7 लोग अपनी जान गवां चुके हैं। वहीं भारत के उत्तर-पुवई क्षेत्रों में कमजोर पड़ता नजर आया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

भारत मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक चक्रवात सितरंग पश्चिम बंगाल पार करते हुए बरिसाल के करीब जाकर टकराया है। आईएमडी के मुताबिक मंगलवार को शाम तक दक्षिण-पूर्वी क्षेत्रों में चक्रवात का असर कम हो सकता हैं। अगरतला के नॉर्थ-नॉर्थईस्ट और शिलॉन्ग के साउथ-साउथ वेस्ट इलाके में ककरवात का असर कम हो सकता है। वहीं आज पश्चिम बंगाल में तट के आसपास 40 से 50 प्रति घंटे तेज हवाएं चलने का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। हवा की रफ्तार 60 तक भी पहुँच सकती है।

पश्चिम बंगाल में सोमवार को कुछ इलाकों में रुक-रुक कर बारिश होने के कारण काली पूजा के दिन भी कई सड़कों को सुनसान देखा गया है। चक्रवात सतरंगी के कारण उत्तर-पूर्वी क्षेत्रों में कई ट्रेनें और फ्लाइट्स को रद्द किया गया है। सोमवार को करीब 10 फ्लाइट्स रद्द हुई। चक्रवात के कारण इंडियन रेलवे भी अलर्ट पर है, जिसके कारण उत्तर-पूर्वी क्षेत्रों में आवाजाही प्रभावित हुआ। सोमवार को भारत के 4 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया था, जिसमें मेघालय, असम, मोज़ोरम और त्रिपुरा भी शामिल है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close