DA Hike 2024- महंगाई राहत में 4% की वृद्धि का ऐलान
DA Hike 2024 : उत्तर प्रदेश के लाखों सरकारी कर्मचारियों-पेंशनरों के लिए खुशखबरी है। दिवाली से पहले राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार अपने कर्मचारियों पेंशनरों को बड़ा तोहफा दे सकती है। खबर है कि दिवाली से पहले राज्य सरकार कर्मचारियों पेंशनरों के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में 4% की वृद्धि का ऐलान कर सकती है।
DA Hike 2024 :मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूपी सरकार राज्य के करीब 20 लाख कर्मचारियों और 8 लाख पेंशनरों का दीपावली से पहले 4%फिर महंगाई भत्ता बढ़ाने की तैयारी है, जिसके बाद डीए 50% से बढ़कर 54% हो जाएगा।
इसके लिए वित्त विभाग और कार्मिक विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है। नई दरें जुलाई 2024 से लागू होंगी, ऐसे में जुलाई से सितंबर तक के एरियर का भी भुगतान किया जाएगा।
DA Hike 2024 :इसके अलावा 8 लाख कर्मियों को बोनस का लाभ भी दिया जाएगा। पिछले साल बोनस के रूप में राज्य कर्मियों को करीब 7 हजार रुपये मिले थे , इस बार भी इतने ही रुपए मिल सकती है .
लेकिन यह बोनस राजपत्रित अधिकारियों को नहीं मिलेगा।बता दे कि बोनस की गणना बेसिक पे और डीए के आधार पर की जाएगी। नॉन गजेटेड अफसरों को बोनस दिए जाने का प्रावधान है।
अनुमान है कि डीए और बोनस से यूपी सरकार के ऊपर 3 हजार करोड़ रुपये का भार पड़ेगा।इंक्रीमेंट में बढ़ोतरी भी जुलाई और जनवरी में वृद्धि होती है। जिस कर्मचारी को जनवरी में इंक्रीमेंट मिलता है, उसे जुलाई में नहीं मिलता, जिसको जुलाई में इंक्रीमेंट मिलता है, उसको जनवरी में नहीं मिलता।अगला इंक्रीमेंट और महंगाई भत्ता जनवरी में लगाया जाएगा।