DA Hike 2024: सरकारी कर्मियों को देय तिथि पर एरियर्स के साथ महंगाई भत्ता,सांसद की चिट्ठी
Da hike 2024/छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों के हक में दुर्ग के सांसद और वरिष्ठ नेता विजय बघेल ने आवाज बुलंद की हैं। उन्होंने साय सरकार के साथ पत्राचार करते हुए भाजपा के घोषणा पत्रानुसार केन्द्र शासन के समान मंहगाई भत्ता व पूर्व में विलम्ब से देय मंहगाई भत्ते का एरियर्स राशि का भुगतान करने, शासकीय सेवकों को चार स्तरीय समयमान वेतनमान का लाभ, केन्द्र शासन के समान गृह भाड़ा भत्ता दिये जाने और म.प्र. शासन की भांति प्रदेश के शासकीय सेवकों को अर्जित अवकाश नकदीकरण 240 दिन के स्थान पर 300 दिन किये जाने को लेकर पत्र लिखा हैं।
उन्होंने पेंशनर महासंघ की बैठक में हिस्सा लेते हुए छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ अपनबी नाराजगी भी जाहिर की थी। विजय बघेल ने यह तक कह दिया था कि वह इन मानगो को लेकर खुद भी आंदोलनकारियों के साथ हैं। रही बात टिकट की तो यह किस्मत की बात हैं।
सांसद ने लिखा की, ‘विधानसभा चुनाव 2023 के समय मुझे भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र समिति के संयोजक का दायित्व सौंपा गया था। अपने उत्तरदायित्व को निभाते हुए मैंने प्रदेश के हर कोने में जनमानस से संपर्क किया था। इसी दौरान छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन एवं अन्य कर्मचारी संघों के साथ चर्चा कर प्रदेश के कर्मचारी एवं उनके परिजनों के हित संवर्धन को सुनिश्चित करने उनके सुझाव अनुसार प्रमुख वादे तैयार किया था, जो कि मोदी की गारंटी के रूप में कर्मचारी जगत में व्यापक प्रचलित और स्वीकार्य हुआ।’
सांसद ने आगे बताया कि ‘विधान सभा चुनाव में हमारे पक्ष में जनमानस ने विश्वास व्यक्त किया जो कि लोकसभा चुनाव तक कायम रहा, विगत कई माह से कर्मचारी जगत में मोदी की गारंटी अनुसार क्रियान्वयन नहीं होने से असंतोष बढ़ रहा है। इस संबंध में मुझे भी ज्ञापन देकर स्मरण कराया गया है।
छत्तीसगढ़ में मोदी की गांरटी लागू है, जिसमें शासन स्तर पर विचार नहीं करना! बेहद चिंताजनक और दुःख का विषय है, कर्मचारी जगत के हित में आपसे त्वरित क्रियान्वयन अपेक्षा है। कृपया उपरोक्तानुसार कर्मचारी हित में अविलम्ब निर्णय लेने की कृपा करें।’ आप भी पढ़े पूरा खत।