DA Hike 2024 – महंगाई भत्ते की दरों में इजाफ़ा…खाते में बढ़कर आएगी सैलरी
DA Hike 2024, employees DA Hike/पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के भाजपा में शामिल होने से पहले झारखंड के हेमंत सोरेन ने सरकारी कर्मचारियों अधिकारियों को बड़ा तोहफा दिया है। हेमंत सोरेन सरकार ने छठे वेतन आयोग के कर्मचारियों को डीए का तोहफा दिया है।इसके तहत महंगाई भत्ता में 9 फीसदी वृद्धि की गई है, जिसके बाद डीए 230 फीसदी से बढ़कर 239 फीसदी हो गया है।
DA Hike 2024, employees DA Hike/दरअसल, गुरूवार को सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई, जिसमें 44 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। राज्य सरकार के कर्मियों को अपुनरीक्षित वेतनमान (छठा केंद्रीय वेतनमान) में दिनांक 01.01.2024 के प्रभाव से महंगाई भत्ता की दरों में अभिवृद्धि की स्वीकृति दी गई,इसे 230 प्रतिशत से बढ़ाकर 239 प्रतिशत कर दिया गया है।
DA Hike 2024, employees DA Hike//नई दरें 1.1. 2024 से प्रभावी होंगी, ऐसे में कर्मचारियों को एरियर का भी भुगतान किया जाएगा।
DA Hike 2024, employees DA Hike/कैबिनेट बैठक में झारखंड राज्य के राष्ट्रीय कैडेट कोर (एन०सी०सी०) के अंशकालीन पदाधिकारियों के मानदेय में वृद्धि का प्रस्ताव की स्वीकृति दी गई।आंगनबाड़ी सेविका एवं पोषण सखी के पुनः बहाली के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इसके तहत 6 जिले में 10 हजार 388 लोगों को पुनः बहाली किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना के तहत 200 यूनिट मुफ्त बिजली योजना का लाभ पाने वाले को पूरा करने के बजाए माफ करने से जुड़े प्रस्ताव को पास किया गया है। इसके तहत 39 लाख 44 हजार 389 लोगों को लाभ मिलेगा।
मिलिट्री आपरेशन के दौरान कर्त्तव्य निर्वहन के क्रम में वीरगति प्राप्त करने वाले राज्य निवासी सैनिक/अग्निवीरों के आश्रितों को दस लाख रुपये का विशेष अनुग्रह अनुदान एवं अनुकम्पा के आधार पर सरकारी नौकरी प्रदान करने की स्वीकृति दी गई।
कैबिनेट के निर्णय… pic.twitter.com/waIhJDRZDS
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) August 29, 2024