DA Hike -साढ़े 7 लाख कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, महंगाई भत्ते में 4 फीसद की वृद्धि, आदेश जारी, इसी सप्ताह होगा बढ़े हुए DA का भुगतान,

Shri Mi
3 Min Read

DA Hike : प्रदेश के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल उनके महंगाई भत्ते में 4 फीसद वृद्धि की घोषणा कर दी गई है। इसके आदेश भी जारी कर दिए गए। आदेश जारी करने के साथ ही अब इसी सप्ताह कर्मचारी अधिकारियों को बढ़े हुए महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाएगा। वित्त विभाग ने सभी विभागों को देयक कोषालय में लगाने के निर्देश दिए हैं।

7 लाख से अधिक अधिकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में 4% वृद्धि 

मध्य प्रदेश के साढ़े 7 लाख से अधिक अधिकारी कर्मचारियों के लिए 4% महंगाई भत्ते में वृद्धि की गई है। हालांकि उन्हें इस वृद्धि का लाभ उठाने के लिए मार्च के महीने की प्रतीक्षा नहीं करनी होगी। जल्द ही उन्हें इसका भुगतान किया जाएगा। वित्त विभाग द्वारा सभी विभागों को निर्देश दिए गए। जिसमें कहा गया है कि कोषालय देयक में बढ़े हुए भत्तों के देयक लगाए जाए।

बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश के कर्मचारियों को 34 फीसद महंगाई भत्ते का लाभ मिल रहा था। हालांकि 27 जनवरी को सातवें वेतनमान प्राप्त करें कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में 4 फीसद की वृद्धि की थी। इसे 34 फीसद से बढ़ाकर 38 फीसद किया गया था।

मामले में वित्त विभाग के सचिव ज्ञानेश्वर पाटिल का कहना है कि जिन विभागों द्वारा 34 फीसद महंगाई भत्ते के साथ भी एक जमा किए गए थे। उन्हें इस सप्ताह तक 4% महंगाई भत्ते के देयक अलग से भुगतान कर दिए जाएंगे। इससे किसी भी तरह की आर्थिक हानि नहीं होगी।

किया जायेगा बढे हुए DA वेतन का भुगतान

इससे पूर्व वित्त विभाग द्वारा हर महीने की 20 तारीख के बाद वेतन के देयक कोषालय में लगाए जाते हैं ताकि कर्मचारी अधिकारियों को 1 तारीख को वेतन का लाभ उपलब्ध कराया जा सके। हालांकि 27 जनवरी को वित्त विभाग द्वारा आदेश जारी किए जाने के कारण 2 दिन में देयक वापस लेकर नए देयक लगाना संभव नहीं था। इसलिए वित्त विभाग ने निर्णय लिया है कि अब वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा।

सरकार के खजाने पर 1400 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ

वहीं महंगाई भत्ते का भुगतान जनवरी महीने से किया जाएगा। जिससे कर्मचारियों को ₹900 से लेकर 6500 रुपया तक का लाभ प्रतिमाह मिलेगा। हालांकि इससे सरकार के खजाने पर 1400 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ देखने को मिलेगा। बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों को जुलाई 2022 से ही 38 फीसद महंगाई भत्ते का लाभ दिया जा रहा है।

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close