DA Hike: पेंशनर्स ने कहा दिवाली के पहले केंद्र के समान महंगाई भत्ते व एरियर्स का भुगतान

Da hike।डीए -डीआर के इंतजार में बीते 7महीनों में कई त्यौहारों के साथ नवरात्रि दशहरा भी बीत गया । लेकिन सरकार की ओर से कोई घोषणा नहीं की जा सकी है।
भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष, कर्मचारी नेता वीरेन्द्र नामदेव ने छत्तीसगढ़ सरकार से कहा है कि वे दीपावली के पूर्व केन्द्र के समान जनवरी 24 से बकाया 4त्न डीए/ डीआर का एरियर सहित भुगतान करे साथ में कर्मचारियों और पेंशनरों को अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में वेतन और पेंशन का भुगतान करे।
वरना जिस तरह कांग्रेस सरकार को विधान सभा चुनाव में निपटाया गया आगामी निकाय चुनाव में हार हेतु भाजपा सरकार तैयार रहे।
जारी विज्ञप्ति में कर्मचारी व पेंशनरों के नेता क्रमश: वीरेन्द्र नामदेव, पूरन सिंह पटेल, जे पी मिश्रा, अनिल गोल्हानी, आर जी बोहरे, बी एस दसमेर, लोचन पाण्डे, नरसिंग राम, हरेन्द्र चंद्राकर, द्रोपदी यादव, बी के वर्मा, आर एन ताटी, राकेश जैन, नैनसिंह, प्रदीप सोनी, डी आर गजेन्द्र, आई सी श्रीवास्तव, शेरसिंह साहू, एस के घाटोडे, एस एन देहारी, आर डी झाड़ी, पी एन उडक़ुड़े, एस के कनौजिया,नागेंद्र सिंह आदि ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को हिमाचल और राजस्थान सरकार से सीख लेकर छत्तीसगढ़ विधान सभा चुनाव में किए मोदी के गारंटी के तहत किए गए वादे को तुरंत पूरा कर राज्य के कर्मचारियों अधिकारियों और पेंशनरों व परिवार पेंशनरों को केन्द्र के समान जनवरी से बकाया 4त्न एरियर सहित डीए डीआर के आदेश तुरंत जारी कर किए गए वायदे को पूरा करने की मांग की है।
जारी विज्ञप्ति में आगे बताया है कि अभी दो दिन पहले केन्द्र सरकार ने 6070 करोड़ की राशि दी है।
आपने दो दिन पहले विधायको का भत्ता भी दुगुना किया है इसलिए बार बार वित्तीय संकट होने का बहाना भी नही चलने वाला।