DA पर हो सकता है फैसला,बुधवार को कैबिनेट मीटिंग,फेरबदल की अटकलें भी चल रही

Shri Mi
1 Min Read

नई दिल्ली।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होने वाली है। इस मीटिंग में कई एजेंडे पर मुहर लग सकती है। मीटिंग में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को लेकर प्रस्ताव पेश किया जाएगा। इस बात की संभावना है कि इस प्रस्ताव को मंजूर भी कर लिया जाएगा। कैबिनेट की मीटिंग ऐसे समय होने जा रही है जब कैबिनेट विस्तार को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। हालांकि अभी तक इस बात को लेकर कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि कैबिनेट विस्तार किस तारीख को होगा इसका स्वरूप क्या होगा।

केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में सातवें वेतन आयोग के तहत महंगाई भत्ते के बकाया के भुगतान पर निर्णय की उम्मीद है। अगर सरकार भुगतान का फैसला लेती है तो इससे केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनरों को फायदा होगा महंगाई भत्ते की तीन किस्तों का भुगतान बाकी है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close