दबंग सरपंच ने फोन पर कहा..परिवार के एक एक सदस्य को मार डालूंगा..मुझसे बड़ा कोई गुण्डा नहीं ..देखता हूूं कौन करने आता है सीमांकन

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर— मस्तूरी थाना क्षेत्र के लावर गांव निवासी पुनाऊराम ने जमीन का सीमांकन कराने एक आवेदन जिला प्रशासन को दिया। यह आवेदन अब उसके गले की फांस बन गयी है। सरपंच ने फोन पर धमकी दिया कि देखता हूं कौन सीमांकन करने आता है। क्योंकि सीमांकन करने वाला मेरे से बड़ा गुंडा नहीं है। यदि कोई सीमांकन करने आया तो पहले उसके परिवार के एक एक सदस्य को जान से मार देगा। पुनाऊराम ने एक दिन पहले आडियो के साथ मस्तूरी थाना पहुंचकर मामले की शिकायत की है। साथ ही जान की भीख मांगा है। 
                मामले में पुनाऊराम ने 12 मई को थाना में लिखित शिकायत कर बताया कि उसके और उसके परिवार को बकरकूदा गांव के सरपंच ने जान से मारने की धमकी दिया है।
           अपनी शिकायत में पुनाऊराम ने बताया कि वह लावर गांव का रहने वाला है। उसकी पैतृत जमीन बकरकुदा गांव में है। वह अपनी जमीन खसरा नम्बर 325 का सीमांकन कराने का प्रयास साल 1982 से कर रहा है। इसी क्रम में 10 मई को एक आवेदन हर बार की तरह इस बार भी जिला प्रशासन को दिया। 
               साथ ही आवेदन की एक प्रति मस्तूरी एसडीएम को भी दिया।मीडिया के साथ अपनी परेशानी को साझा किया। सीमांकन आवेदन में किसी भी व्यक्ति के नाम का जिक्र नहीं किया है। बावजूद इसके बकरकुदा सरपंच माखन भास्कर ने उसके बेटे शनिकुमार की मोबाइल पर फोन कर जान से मारने की धमकी दिया है। इस दौरान उसने कहा कि यदि किसी ने सीमांकन का प्रयास किया तो परिवार के एक एक सदस्य को जान से हाथ धोना पड़ेगा। क्योंकि उससे बड़ा गुण्डा प्रशासन भी नहीं है।
               पुनाऊराम ने मस्तूरी पुलिस को बताया कि बकरकुदा सरपंच माखन भास्कर के साथ की रिकार्डिंग भी उसके पास है। सरपंच इलाके का दबंग आदमी है। उसके परिवार के साथ कभी भी कोई घटना हो सकती है। घर से अब निकलना भी मुश्किल हो गया है। 
दबंग सरपंच ने पुनाऊराम की जमीन हड़पा
         जानकारी के अनुसार पुनाऊराम मूल रूप से बकरकुदा का ही रहने वाला है। कमाने खाने परिवार के साथ दूसरे गांव लावर में रहने लगा। इस दौरान उसने कई बार अपनी जमीन को लेकर सीमांकन आवेदन किया। लेकिन दबंगों के कारण सीमांकन नहीं हुआ। लोगों ने बताया कि पुनाऊराम की जमीन पर सरपंच ने अपने रिश्तेदारों को बसा दिया है। रिश्तेदारों ने घर बनवा लिया है। जब भी पुनाऊराम सीमांकन के लिए आवेदन करता है। सरपंच उसे जान से मारने की धमकी देता है। इस बार भी ऐसी ही हुआ।

Join Our WhatsApp Group Join Now
close