Dance Viral Video: इन 3 लड़कियों का डांस देख दर्शकों का हुआ बुरा हाल

dance viral video,
Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Dance Viral Video/बॉलीवुड गानों पर इन दिनों कई रिमेक देखने को मिल रहे हैं। जहां कई विडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। एक्ट्रेस रवीना टंडन (Ravina Tandon) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का गाना ‘टिप टिप बरसा पानी’ (Tip Tip Barsa Paani)  का खुमार 1990 के दशक में फैंस पर चढ़ा था।

जिस वजह से इस गाने पर कई डांसर्स अपनी वीडियो बना इंटरनेट पर अपलोड करती रहती हैं।इस समय एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल पर बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है

Dance Viral Video/जिसमें 3 लड़कियां येलो साड़ी पहनकर अपने हुस्न का जलवा बिखेरती हुईं नजर आ रही हैं।  जिसे देख दर्शक भी काफी खुश हो रहे है।वैसे आजकल कई लोग यूट्यूब पर अपना खुद का चैनल बना अपनी डांस की वीडियोज को अपलोड करते रहते हैं।

लेकिन आप इन लड़कियों का डांस देखते ही थिरकने पर मजबूर हो जाएंगे। इन लड़कियों के हॉट डांस मूव्स से नजर हटाना मुश्किल हो रहा है। गाने में ये लड़कियां बेहद ही ज्यादा खूबसूरत नजर आ रही हैं। लोग इस डांस वीडियो को बार – बार देख रहे हैं। इनसे आपकी नजरें एक पल के लिए भी नहीं हटेगी।

आप इस वीडियो को cherry Bomb नाम के यूट्यूब चैनल पर देख सकते है। जहां इसे 3 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। साथ ही कई लोग इस वीडियो को देख कमेंट भी कर रहे है।

Dance Viral Video/इन वायरल हो रही लड़कियों के डांस को देख लोग इंप्रेस इनके व्यूज से अंदाजा लगाया जा सकता है। वीडियो में लड़कियों का डांस वाकई कमाल का है तभी ये वीडियो इंटरनेट पर छाई हुई है।

इन राशि वालों की चमकने वाली है तकदीर, धन लाभ के साथ नौकरी में मिलेगी बड़ी सफलता
READ

ये बॉलीवुड गाना (Bollywood songs) बेशक पुराना हो लेकिन इस पर रीमेक भी बन चुका है। लोग एक भी इस सॉन्ग को सुनकर रोमांटिक हो उठते है।

Dance Viral Video/आज भी ये गाना उतना ही रिफ्रेश लगता है जितना 90 के दशक में था। जब भी ये गाना कही डीजे पर बजता है लोग खूब मटक कर डांस करते हुए दिखाई देते है।