9 माह बाद भी नहीं मिला मृत्यु प्रमाण पत्र,स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर लगाई गुहार, हॉस्पिटल के खिलाफ कार्यवाही की मांग

Shri Mi
3 Min Read

रायपुर । अभनपुर तहसील में रहने वाले लिकेश साहू की पत्नी की मौत इलाज़ के दौरान पिछले साल अप्रैल में हो गई थी । लेकिन उनका मृयु प्रमाण पत्र नौ महीने बाद अब तक नहीं मिल पाया है। इसकी शिकायत स्वास्थ मंत्री टी.एस. सिंहदेव से मिलकर की गई है । जिस पर उन्होने कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

लिखित शिकायत के मुताबिक ग्राम डोंगीतराई, तहसील अभनपुर, जिला रायपुर निवासी लिकेश कुमार साहू पिता श्री विजय साहू की धर्मपत्नी श्रीमती पार्वती साहू को प्रसव पीड़ा होने पर कृष्णा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल अभनपुर में 12 अप्रैल 2022 को भर्ती कराया गया। हॉस्पिटल में स्मार्ट कार्ड द्वारा सिजेरियन किया गया तथा शिशु मृत अवस्था में पैदा हुई।

इसके बाद 15 अप्रैल 2022 को पत्नी श्रीमती पार्वती साहू की हॉस्पिटल में मृत्यु हो गई। जिसकी पुष्टि बीएमओ अभनपुर द्वारा ऑडिट जांच रिपोर्ट में की गई है। इसके बावजूद भी मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं मिलना और श्री कृष्णा हॉस्पिटल अभनपुर के विरुद्ध कार्यवाही नहीं होना समझ से परे हैं। स्मार्ट कार्ड से इलाज के अलावा हॉस्पिटल द्वारा लगभग 1.00 लाख रुपए अतिरिक्त नगद राशि भी ली गई, ऑनलाइन पेमेंट लेने से मना किया गया।

एक तरफ सरकार द्वारा सभी प्रकार के प्रमाण पत्र घर पहुंच सेवा मुहैया कराया जा रहा है, लेकिन दूसरी तरफ लिकेश साहू अपनी पत्नी की मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए दर-दर भटक रहे हैं। इस ओर शासन प्रशासन किसी का ध्यान नहीं है। लिकेश साहू द्वारा मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, नगरीय प्रशासन मंत्री, सचिव स्वास्थ्य विभाग मंत्रालय, संचालक स्वास्थ्य सेवाएं, संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य रायपुर, सीएमएचओ रायपुर तक को अनेकों बार अभ्यावेदन दिया गया है, तथा 24 और 29 अगस्त 2022 को अभिलिखित बयान भी दिया गया, लेकिन कार्यवाही आज दिनांक तक शून्य है। हॉस्पिटल के खिलाफ कार्यवाही करने के बजाय बयान के नाम पर बार-बार बुलाया जा रहा है। जिससे प्रतीत होता है की हॉस्पिटल प्रबंधन और जिम्मेदार अधिकारियों/डॉक्टरों को बचाया जा रहा है।

इस प्रकार विगत 09 माह से थक-हारकर 2 फरवरी 2023 को स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव से सौजन्य मुलाकात कर पत्नी की मृत्यु प्रमाण पत्र दिलाने की गुहार लगाते हुए श्री कृष्णा हॉस्पिटल अभनपुर और जिम्मेदार अधिकारी/डॉक्टरों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई। मंत्री ने इनकी शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्यवाही का आश्वासन दिया है ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close