छत्तीसगढ़ मे बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले,मौत के आंकड़ो मे भी इजाफा,पढिए अब तक किस जिले मे हुई सबसे अधिक लोगो की मौत

Shri Mi
1 Min Read

बिलासपुर।छत्तीसगढ़ में कोरोना के संक्रमित मामलों के साथ-साथ मौत के आंकड़ों में भी बढ़ोतरी हुई है। शुक्रवार को प्रदेश में 4174 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई थी।शुक्रवार को 945 मरीज डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए. प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 321873 और एक्टिव मरीजों की संख्या 31858 है।छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 4247 मौतें हुई है।प्रदेश में सर्वाधिक मौते रायपुर जिले से 930 हैं। जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो दुर्ग जिले से 766, राजनांदगांव जिले से 202, बालोद से 107, बेमेतरा से 68 कबीरधाम से 75, धमतरी से 144, बलौदा बाजार से 161 ,महासमुंद से 166, गरियाबंद से 62, बिलासपुर से 230, रायगढ़ से 329, कोरबा से 137, जांजगीर चांपा से 244 ,मुंगेली से 32, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 10, सरगुजा से 102,कोरिया से 41, सूरजपुर से 56 बलरामपुर से 20,जशपुर से 40, बस्तर से 93 ,कोंडागांव से 37, दंतेवाड़ा से 17, सुकमा से 10,कांकेर 70 ,नारायणपुर से 2,बीजापुर से 28 और अन्य राज्यों से 68। इस प्रकार प्रदेश में 2 अप्रैल तक कुल 4245 मौतें हुई हैं।Follow this link to join our WhatsApp News Group

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close