स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा,ठग लिए लाखों

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।स्वास्थ्य विभाग में 15 दिन के अंदर सहायक ग्रेड 2 के पद पर नौकरी लगाने का झांसा देकर बिल्हा निवासी एक आरोपी ने सिविल लाइन निवासी फरियादी से एक लाख साथ हजार की ठगी कर ली।फरियादी को आरोपी करीब 5 महीने तक नौकरी लगवाने का झांसा देता रहा लेकिन जब काम बनता नहीं दिखा तो फरियादी ने सिविल लाइन थाने में आरोपी के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कराया। बिल्हा में रहने वाला कमल सोनवानी ने इस साल जुलाई के महीने में सत्यम चौक मसनगंज निवासी अब्दुल जुनैद खान को आश्वासन दिया कि उसकी स्वास्थ्य विभाग में अच्छी पैठ है और वह चाहे तो उसकी पत्नी की नौकरी सहायक ग्रेड 2 के पद पर लगवा सकता है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

लेकिन नौकरी लगवाने के नाम पर आरोपी कमल सोनवानी ने अब्दुल जुनैद खान से 2 लाख का सौदा किया इस सौदे की पहली किस्त के रूप में 40 हजार नगद सत्यम चौक पर दिए इसके बाद आरोपी कमल सोनवानी ने जल्द से जल्द नौकरी लगवाने का झांसा देकर 1 लाख बीस हजार 31 जुलाई से लेकर 10 अगस्त तक और ले लिए लेकिन इसके बाद नवंबर महीना बीतने के बाद भी आरोपी ने नौकरी लगवाने के नाम पर कुछ नहीं किया। फरियादी जब भी कमल सोनवानी से नौकरी लगवाने की बात करता तो वह उसे टाल देता ।

कुछ दिनों बाद आरोपी ने फरियादी का फोन नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया। इसके बाद फरियादी द्वारा गुरुवार की रात सिविल लाइन थाने पहुंचकर पुलिस को की पूरी जानकारी दी गई। पुलिस ने ठगी करने वाले कमल सोनवानी के खिलाफ 420 ई का मामला दर्ज कर लिया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close