देश के इन चार राज्यों में कोरोना के एक हजार से अधिक सक्रिय मामलों में गिरावट,पढे खबर

Shri Mi
1 Min Read

दिल्ली।देश के चार राज्यों में पिछले 24 घंटे में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों में एक हजार से अधिक कमी दर्ज की गई है।दिल्ली में 1574 सक्रिय मामलों में कमी आई है वहीं राजस्थान में 1142 सक्रिय मामलों में कमी दर्ज की गई है। हरियाणा में 1019 सक्रिय मामलों में कमी आई है जबकि महाराष्ट्र में कोरोना के 1007 सक्रिय मामले कम हुए हैं।केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 36,011 नये मामले आये जिससे संक्रमितों की संख्या 96.44 लाख हो गयी है। इस दौरान 41,970 मरीज स्वस्थ हुए और कुल रोगमुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 91,00,792 हो गई है। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 4,03,248 रह गयी है। इसी अवधि में 482 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,40,182 हो गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close