Deepotsav 2022: लेजर शो, 3D प्रोजेक्शन मैपिंग और आतिशबाजी,जानें इस बार अयोध्या के दीपोत्सव में क्या-क्या होगा खास

Shri Mi
3 Min Read

Ayodhya News: अयोध्या में बीते पांच साल की तरह इस साल भी दीपोत्सव समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इस बार भी राम की पैड़ी से लेकर घाटों तक दीप जलाए जाएंगे और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी की जा रही है. इस बार यह दीपावली खास होने वाली है क्योंकि इस बार दीपावली पर अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) रहेंगे.पीएम नरेंद्र मोदी दीपावली के पूर्व संध्या पर रविवार को अयोध्या में रहेंगे. जहां वह राम लला विराजमान की पूजा अर्चना करेंगे. इस दौरान पीएम राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यो की समीक्षा करेंगे. पल पल के न्यूज़ अपडेट के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े। यहां क्लिक करें।

Join Our WhatsApp Group Join Now

पीएमओ ने बताया कि प्रधानमंत्री रविवार की शाम भगवान श्री रामलला विराजमान की पूजा अर्चना करेंगे और इसके बाद तीर्थ क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों का मुआयना करेंगे.

क्यों होगी इस बार की अयोध्या की दीपावली खास- 

  • पहली बार प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम में व्यक्तिगत रूप से भाग लेंगे.
  • पीएम सरयू नदी के किनारे बने नए घाट पर आरती करेंगे और दीपोत्सव समारोह में शिरकत करेंगे.
  • प्रधानमंत्री भव्य म्यूजिकल लेजर शो के साथ-साथ सरयू नदी के तट पर राम की पैड़ी में 3-डी होलोग्राफिक प्रोजेक्शन मैपिंग शो भी देखेंगे.
  • रविवार को भव्य दीपोत्सव के दौरान कुल करीब 18 लाख मिट्टी के दीपक जलाए जाएंगे.
  • दीप जलाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी की जा रही है.
  • राम की पैड़ी में 22,000 से अधिक स्वयंसेवकों द्वारा 15 लाख से अधिक दीये जलाए जाएंगे.
  • दीपावली पर लेजर शो, 3डी प्रोजेक्शन मैपिंग, आतिशबाजी होगी और अन्य देशों और राज्यों के सांस्कृतिक दल रामलीला का मंचन भी करेंगे.
  •  ‘राम कथा पार्क में ‘पुष्पक विमान’ से ‘अवतार स्वरूप’ भगवान (भगवान राम, देवी सीता, भगवान लक्ष्मण और भगवान हनुमान के अवतार) उतरेंगे और इस अवसर पर सरयू नदी की आरती भी होगी.
  • लगभग 25 नुक्कड़ पर कई संगठनों द्वारा रामलीला का मंचन किया जा रहा है.
  • अयोध्या के विभिन्न चौराहे पर दीप जलाएंगे और रंगोली के रूप में सजावट की जाएगी.
  • दीपोत्सव के दौरान विभिन्न राज्यों के विभिन्न नृत्य रूपों के साथ पांच एनिमेटेड झांकियां और ग्यारह रामलीला झांकियां भी प्रदर्शित की जायेंगी.
  • दीपावली के दिन 4,000 करोड़ रुपये की 66 परियोजनाओं का शुभारंभ किया जाएगा.
  • रूसी-भारतीय मैत्री संघ ‘दिशा’ के तत्वावधान में पद्मश्री गेनादी पेचनिकोव मेमोरियल रामलीला अयोध्या के दीपोत्सव मंच पर होगी.
  • अयोध्या को भव्य बनाने के लिए राम की पैड़ी पर 22,000 वालंटियर राम की पैड़ी पर 37 घाटों पर 17,00,000 दीपक जला कर के एक नया कीर्तिमान स्थापित होगा.
  • अयोध्या में इस बार दीपावली पर 10 देशों से आए कलाकारों ने रामलीला की. पिछले दीपोत्सव में जहां 11 झांकियां थी वही इस बार इनकी संख्या बढ़कर 16 हो गई है.
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close