खुलेंगे कॉलेज! 17 नवंबर से डिग्री कॉलेज जाएंगे खुल,छात्रों को मिला दो ऑप्शन,जानें क्या

Chief Editor

नई दिल्ली-कर्नाटक सरकार ने राज्य में डिग्री कॉलेज शुरू किए जाने को लेकर अहम फैसला लिया है. मीडिया रेपोर्ट्स के अनुसार कर्नाटक में 17 नवम्बर से सभी डिग्री कॉलेज खुल जाएंगे. कॉलेज अटेंड करना या फिर ऑन लाइन लर्निंग का विकल्प चुनना स्टूडेंट्स पर निर्भर करेगा.कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस येदियुरप्पा की अध्यक्षता में सभी सम्बंधित विभागों की एक बैठक बुलाई गई. इस बैठक में शिक्षा विभाग के अलावा, वित्त विभाग, परिवहन विभाग,समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया. 

Join Our WhatsApp Group Join Now

बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में राज्य के उप मुख्यमंत्री डॉ अश्वत नारायण ने कहा कि 17 नवम्बर से डिग्री कॉलेज को खोलने का फैसला लिया गया है.  इसमें डिग्री, डिप्लोमा इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज शामिल हैं, उन्होंने कहा कि कॉलेज में आकर पढ़ना स्टूडेंट्स पर निर्भर करेगा. स्टूडेंट चाहें तो कॉलेज आ सकते हैं, या फिर ऑनलाइन से भी पढ़ सकते हैं या फिर अपनी सुविधानुसार दोनों विकल्पों का इस्तेमाल कर सकते हैं.कोरोना वायरस के चलते मार्च के महीने से राज्य में स्कूल-कॉलेज बन्द हैं. सरकार ने चरणबद्ध तरीके से शिक्षण संस्थानों को खोलने का फैसला लिया है.

close