स्कूल भवन निर्माण में देरी,पेरेंट्स ने जताई चिंता,घर पर रहकर ऑनलाइन करनी पड़ रही पढ़ाई

Shri Mi
2 Min Read

बेमेतरा।जवाहर नवोदय विद्यालय के  स्थाई नवनिर्मित भवन ग्राम-बेहरा कुसुमी में 21 दिसम्बर 2021 को प्राचार्य श्रीमती लक्ष्मी सिंह एवं सी पी डब्लू डी, रायपुर से पारस लिंजे सहायक अभियंता, श्री डेविड खरे कनिठ अभियंता की अध्यक्षता में पालक शिक्षक संघ की बैठक आहूत की गई।जिसमें कक्षा 6वी से 10वी तक चुने हुए प्रतिनिधि ओर अन्य पालक गण उपस्थित हए, बैठक में चर्चा के मुख्य बिंदु के रूप में नव निर्मित स्थाई भवन के निर्माण में देरी, अर्ध वार्षिक परीक्षा का परिणाम, ऑनलाइन कक्षा में नियमित उपस्थिति, गृहकार्य, कोविड संक्रमण से बचने हेतु सावधानी, इन प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा हुई।

Join Our WhatsApp Group Join Now

बैठक में उपस्थित सभी पालकों के तरफ से भवन निर्माण में विलंब होने की स्थिति में चिंता व्यक्त की, जिसके कारण छात्रों को घर पर रहकर ऑनलाइन अध्य्ायन करने पर मजबूर होना पड़ रहा है,वर्तमान में नवोदय विद्यालय अपने अस्थाई भवन ग्राम खिलोरा में संचालित हो रहा है, विद्यालय में कक्षा 6वी से 10 वी तक कुल 240 छात्र छात्राये अध्ययनरत है। आवास और सीमित सुविधा के अभाव में, साथ ही कोविड 19 के दिशा निर्देशों के अनुसार सिर्फ कक्षा 10वीं के 40 छात्रों को विद्यालय में बुलाया गया है, बैठक में उपस्थित सी पी डब्लू डी के सहायक अभियंता से पालको द्वारा स्थाई भवन निर्माण की पूर्ण होने की समय सीमा की अवधि पूछे जाने पर उनके द्वारा 15 जनवरी 2022 तक आंशिक रूप से प्रशासनिक भवन, भोजनालय और बालिका छात्रावास सौपा जाएगा ऐसा आश्वाशन दिया गया। प्राचार्य द्वारा उपस्थित सभी पालको को भवन निर्माण में हो रही देरी के सम्बंध में विद्यालय प्रशासन द्वारा उठाये गए त्वरित कार्यवाही के विषय मे  जानकरी दी गई, अंत मे पालक संघ के वरिष्ठ सदस्य जलेश्वर सिंह राजपूत ने सभी पालको के तरफ से छात्रों एवं विद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए सहयोग की आशा करते सभी पालको का आभार व्यक्त किया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close