2जी स्पेक्ट्रम फैसले के बाद सीबीआई और ईडी जुटी तैयारी में,जाएंगी हाईकोर्ट

Shri Mi
2 Min Read

cfa_index_1_jpgCBI_5नईदिल्ली।2जी घोटाला मामले में स्पेशल कोर्ट के फैसला सुनाए जाने के बाद अब केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) हाई कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं।सीबीआई के प्रवक्ता अभिषेक दयाल ने एक बयान में कहा, ‘2जी स्पेक्ट्रम जजमेंट मामले में जरूरी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।’बता दें कि देश में अब तक के सबसे बड़े घोटाले में से एक 1 लाख 76 हजार कोरड़ के 2जी घोटाले पर सीबीआई स्पेशल कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए सभी आरोपी को बरी कर दिया है।इसी फैसले के बाद सीबीआई के प्रवक्ता ने कहा, ‘2जी स्पेक्ट्रम मामले में कोर्ट ने सही परिप्रेक्ष्य में सबूतों को नहीं देखा।’उन्होंने कहा कि जजमेंट की कॉपी मिलने पर उसे पढ़ने के बाद हम कानूनी सलाह के अनुसार आगे की कार्यवाही करेंगे।बता दें कि देश के सबसे बड़े घोटाला माने जाने वाले 2जी स्पेक्ट्रम स्कैम में सीबीआई की विशेष अदालत ने पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा और द्रमुक सांसद को मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में सभी आरोपों से बरी कर दिया।राजा और कनिमोझी के अलावा जज ओ पी सैनी ने शाहिद बलवा, विनोद गोयनका, आसिफ बलवा, राजीव अग्रवाल, करीम मोरानी, पी अम्रीथम और शरद कुमार को भी बरी कर दिया।
[wds id=”14″]

Join Our WhatsApp Group Join Now

 

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close