मोहल्ला क्लीनिक में गलत दवाई देने से 3 बच्चों की मौत 16 बीमार

Shri Mi
3 Min Read

देश की राजधानी दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक में कथित रूप से गलत दवा के इस्तेमाल से तीन बच्चों की मौत का मामला सामने आया है। बता दें कि इस मामले में केजरीवाल सरकार एक्शन में है और आरोपी 3 डॉक्टरों को बर्खास्त कर दिया गया है। वहीं इसको लेकर विपक्ष भी केजरीवाल सरकार पर हमलावर है।बता दें कि पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सांसद और पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने अपने ट्विटर अकाउंट से केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की है। उन्होंने लिखा, “अगर मोहल्ला क्लीनिक के नाम पर वोट केजरीवाल मांगते हैं, तो गलत दवाई से वहां हुई बच्चों की मौत की ज़िम्मेदारी भी केजरीवाल की है!”

Join Our WhatsApp Group Join Now

 इसके अलावा एक निजी न्यूज चैनल से बात करते हुए गौतम गंभीर ने कहा, “दिल्ली के मुख्यमंत्री मोहल्ला क्लीनिक के नाम पर बड़ी-बड़ी बातें करते थे। जब वो मोहल्ला क्लीनिक के नाम पर वोट मांगते हैं तो जिम्मेदारी भी उठाएं। भाषण देना बंद करिए, दिल्ली के हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए कुछ करिए। वहीं जब उनसे कहा गया कि केजरीवाल ने आरोपी डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की है तो गंभीर ने कहा कि यह कोई हल नहीं है।

इस पर गौतम गंभीर ने कहा, “डॉक्टरों पर कार्रवाई करना इस अव्यवस्था को सुधारने का हल नहीं है। मुआवजा देना ही काफी नहीं है। केजरीवाल सामने आकर जिन तीन बच्चों की जान गई है, उसकी जिम्मेदारी लीजिए और उनके परिवारों से माफी मांगिए। क्योंकि आपने दिल्ली की जनता के लिए कुछ नहीं किया है।” बता दें कि दिल्ली में कलवंती सरण अस्पताल में कुछ दिन पहले गलत दवाई के प्रयोग के चलते तीन बच्चों की मौत हो गई थी और कई बीमार पड़ गए। इस मामले में दिल्ली सरकार ने तीन डॉक्टरों को हटा दिया और साथ ही जांच के आदेश भी दिए हैं। जांच के लिए केजरीवाल सरकार ने CDMO डॉ. गीता की अध्यक्षता में 4 सदस्यीय कमेटी बनाई है। जो अपनी रिपोर्ट अगले 7 दिनों में सौंपेगी। वहीं दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, इस मामले में जो भी दोषी होंगे उन्हें बख्शा नही जाएगा। बता दें कि केजरीवाल सरकार पर हमला बोलते हुए भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि मोहल्ला क्लीनिक भ्रष्टाचार का केंद्र बन चुके हैं। इसमें लोगों को गलत दवाई दी जा रही है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close