मैक्स के खिलाफ कार्रवाई पर बोले मंत्री-ज़रुरी था लाइसेंस रद्द करना

    cfa_index_1_jpgmax_hospitalनईदिल्ली।दिल्ली के शालीमार बाग स्थित मैक्स अस्पताल का लाइसेंस रद्द होने के बाद दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शनिवार इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है, ‘मैक्स शालीमार बाग एक आदतन गलतियां करने वाला बन चुका था, हमारे पास लाइसेंस कैंसिल करने के अलावा कोई और रास्ता नहीं बचा था।’बता दें कि शुक्रवार को दिल्ली सरकार ने शालीमार स्थित मैक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के खिलाफ सख़्त कदम उठाते हुए इसका लाइसेंस रद्द कर दिया था।यह कार्रवाई सरकार ने उस घटना के बाद की है जब यहां डिलिवरी के बाद अस्पताल ने एक जीवित बच्चे को मृत बता कर पॉलिथीन में पैक कर घरवालों को सौंप दे दिया था।

    Join WhatsApp Group Join Now

    मैक्स में हुई घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय एक्सपर्ट कमेटी ने अपनी शुरूआती रिपोर्ट में अस्पताल को नवजात बच्चों के लिए ‘निर्धारित मेडिकल नियमों’ का पालन न करने का दोषी पाया था। सरकार के इस कदम का इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने बेहद सख़्त कार्रवाई बताई थी। आईएमए ने कहा था, ‘कार्रवाई पड़ताल के बाद उन लोगों के खिलाफ होनी चाहिए थी जो इसके लिए ज़िम्मेदार थे।’

    आईएमए के अध्यक्ष केके अग्रवाल ने कहा था, ‘सरकार का यह फैसला समाज के हित में नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे निजी तौर पर लगता है यह गलत था। सरकार ने ग़लत फैसला लिया है। उस ग़लती पर जोकि डॉक्टर के स्तर पर की गई थी, इस पर अस्पताल का लाइसेंस कैंसिल नहीं होना चाहिए था।’

    close