HRD ने जारी की संस्थानों की स्‍वच्‍छता रैंकिंग,ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी नंबर वन

Shri Mi
2 Min Read

op_jindal_campus111नईदिल्ली।केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री (एचआरडी) प्रकाश जावड़ेकर ने गुरुवार  को उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए ‘स्वच्छ’ रैंकिंग 2017 की घोषणा की।इस कार्यक्रम में मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री, उच्च शिक्षा, सत्यपाल सिंह भी शामिल हुए।बता दे कि स्वच्छता और साफ-सफाई के आधार पर उच्च शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग की प्रक्रिया संपन्न की गई थी। स्वच्छ कैंपस के लिए छात्र/शौचालय अनुपात, रसोईघर में साफ-सफाई, पानी की उपलब्धता, आधुनिक शौचालय और रसोईघर के उपकरण, परिसर में हरित क्षेत्र, छात्रावासों और शैक्षिक भवनों से कचरा उठाने की व्यवस्था, कूड़ा निकासी की तकनीक, जलापूर्ति प्रणाली जैसे मानदंड तय किए गए थे। इसके अलावा अगर संस्थानों ने स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के लिये अपने नजदीकी इलाके या गांव को गोद लेकर वहां स्‍वच्‍छता कार्यक्रम किए हैं तो उसे भी कुछ वेटेज दिया गया था।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इन 4 श्रेणियों में रैंकिंग शामिल
यह रैंकिंग 4 श्रेणियों के तहत बड़े पैमाने पर किया गया है, जिनमें विश्वविद्यालय, कॉलेजों, तकनीकी संस्थानों और सरकारी संस्थानों के लिए स्वच्छता रैंकिंग शामिल हैं. शिक्षा मंत्रालय ने पहली बार देश के 174 उच्च शिक्षण संस्थानों की स्वच्छता रैंकिंग 2017 जारी की है. आईए देखते है किसे कौन सा स्थान मिला है…

यूनिवर्सिटी कैटेगरी

-ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सटी, सोनीपत: प्रथम स्थान

-मनिपाल यूनीवर्सिटी, जयपुर : दूसरा स्थान

-चितकारा यूनीवर्सिटी, कालू झंडा, सोलन : तीसरा स्थान

कॉलेज कैटेगरी

-कोंगु ऑर्ट्स एंड साइंस कॉलेज, तमिलनाडु : पहला स्थान

-विद्या प्रतिष्ठान ऑर्ट्स, कॉमर्स एंड साइंस कॉलेज : दूसरा स्थान

ये टेक्निकल कॉलेज कैटेगरी

-अमृता विश्व विद्यापीठम, कोंयबटूर, तमिलनाडु : पहला स्थान

-कोनेरू लक्ष्मैया एजुकेशन फाउंडेशन, गुंटुर : दूसरा स्थान

सरकारी संस्थान की कैटेगरी

-जीबी पंत यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रिकल्चर एंड यूनिवर्सिटी, पंतनगर : पहला स्थान

-मदुरई कामराज यूनिवर्सिटी, मदुरई : दूसरा स्थान

-अलागप्पा यूनिवर्सिटी, अलागप्पा नगर, तमिलनाडु : तीसरा स्थान

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close