Chhattisgarh

अवैध पशु वध की घटनाओं को लेकर प्रशासन से कार्रवाई की मांग

सक्ती /वीगन ऑफ छत्तीसगढ़ और वीगन इंडिया मूवमेंट सोशल मीडिया एक्स में जानवरों के सामूहिक वध को रोकने के लिए कलेक्टर और एसपी से तत्काल कार्रवाई करने की अपील की है.Vegan India Movement द्वारा इस बाबत एक पत्र भी साझा किया गया है .साथ ही पोस्ट में छत्तीसगढ़ पुलिस और छत्तीसगढ़ सीएमओ को टैग किया है .

वीगन ऑफ छत्तीसगढ़ और वीगन इंडिया मूवमेंट द्वारा छत्तीसगढ़ के सक्ति जिले के चंद्रपुर मंदिर में धर्म के नाम पर अवैध पशु वध की घटनाओं को लेकर प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि 11 अक्टूबर 2024 को 25 से अधिक बकरियों का वध हो चुका है, और 12 अक्टूबर को भैंसों का वध किया जाना तय है। वीगन ऑफ छत्तीसगढ़ ने कहा कि यह छत्तीसगढ़ कृषि मवेशी संरक्षण अधिनियम, 2004 का स्पष्ट उल्लंघन है, जो भैंसों के वध को प्रतिबंधित करता है।

संगठनों ने पहले 8 अक्टूबर को जिले के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से इस अमानवीय प्रथा को रोकने की अपील की थी.

वीगन ऑफ छत्तीसगढ़ और वीगन इंडिया मूवमेंट की ओर से प्रशासन से अनुरोध किया गया है कि इस संवेदनशील मुद्दे को प्राथमिकता दें।

CGWALL NEWS

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close