अवैध पशु वध की घटनाओं को लेकर प्रशासन से कार्रवाई की मांग

सक्ती /वीगन ऑफ छत्तीसगढ़ और वीगन इंडिया मूवमेंट सोशल मीडिया एक्स में जानवरों के सामूहिक वध को रोकने के लिए कलेक्टर और एसपी से तत्काल कार्रवाई करने की अपील की है.Vegan India Movement द्वारा इस बाबत एक पत्र भी साझा किया गया है .साथ ही पोस्ट में छत्तीसगढ़ पुलिस और छत्तीसगढ़ सीएमओ को टैग किया है .
वीगन ऑफ छत्तीसगढ़ और वीगन इंडिया मूवमेंट द्वारा छत्तीसगढ़ के सक्ति जिले के चंद्रपुर मंदिर में धर्म के नाम पर अवैध पशु वध की घटनाओं को लेकर प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि 11 अक्टूबर 2024 को 25 से अधिक बकरियों का वध हो चुका है, और 12 अक्टूबर को भैंसों का वध किया जाना तय है। वीगन ऑफ छत्तीसगढ़ ने कहा कि यह छत्तीसगढ़ कृषि मवेशी संरक्षण अधिनियम, 2004 का स्पष्ट उल्लंघन है, जो भैंसों के वध को प्रतिबंधित करता है।
संगठनों ने पहले 8 अक्टूबर को जिले के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से इस अमानवीय प्रथा को रोकने की अपील की थी.
वीगन ऑफ छत्तीसगढ़ और वीगन इंडिया मूवमेंट की ओर से प्रशासन से अनुरोध किया गया है कि इस संवेदनशील मुद्दे को प्राथमिकता दें।
Illegal sacrifice of innocent animals is ongoing in chandrapur, sakti district.
Appeal to DC/SP to take immediate action to prevent the mass slaughter of buffaloes & goats as part of rituals. 25+ goats already killed today & buffalo killing planned.@CG_Police @ChhattisgarhCMO pic.twitter.com/mt7jWeUQYN— Vegan India Movement (@VeganIndiaMovt) October 11, 2024