शिक्षा विभाग के प्राथमिक शालाओं को आदिम जाति कल्याण विभाग में समायोजन करने की मांग,छग प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ ने विधायक नेताम को सौंपा ज्ञापन

Shri Mi
2 Min Read

कोंडागांव।वर्तमान में शिक्षकों की पदोन्नति का मामला आसानी से बनता नजर नहीं आ रहा है।शिक्षकों की पदोन्नति में एक से एक अड़चनें आती जा रही हैं।छत्तीसगढ़ प्रदेश संघ शिक्षक संघ के रामदेव कौशिक ने बताया कि कोंडागांव जिले सहित पुरे बस्तर संभाग अनुसूचित जनजाति क्षेत्र है और शिक्षा व्यवस्था में दो विभाग संचालित हो रहे हैं। यहां अनुसूचित क्षेत्र होने के कारण शिक्षा विभाग की स्कूलों की संख्या बहुत ही कम है लेकिन संविलियन से या भर्ती में शिक्षकों की संख्या उक्त विभाग के स्कूलों की तुलना में बहुत अधिक है। जिससे शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षकों कि पदोन्नति सहित अन्य लाभ को लेकर शिक्षक आशंकित हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

यह पूरी व्यवस्था को बदलाव कर बहुतायत शिक्षकों के पदोन्नति सहित अन्य लाभ को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक संघ जिला कोंडागांव के जिला उपाध्यक्ष श्रवण कुमार मरकाम के नेतृत्व में संतराम नेताम विधायक केशकाल एवं बस्तर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष से मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा है। उक्त आशय को संज्ञान में लेते हुए विधायक ने माननीय मुख्यमंत्री को पत्र लिखने व चर्चा करने सहित त्वरित रूप से संघ पदाधिकारियों के सामने ही संयुक्त संचालक शिक्षा बस्तर संभाग जिला शिक्षा अधिकारी कोण्डागांव सहित शिक्षा विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखकर इस मामले के निराकरण हेतु शिक्षा विभाग से संचालित हो रहे प्राथमिक शालाओं को आदिम जाति कल्याण विभाग में समायोजन करने की बात कही है।

इस अवसर पर फुलसिहं नेताम ,अघन सिंह नेताम, घढ़वाराम मरकाम देवल सिंग चनाप, हीरालाल बघेल, आकाशदीप खवास नीलेश यादव, मनहरण पांडे, महेंद्र सिंह दीवान, सोनाराम यादव ,वासुदेव कुलदीप, कमलेश्वर प्रसाद नाग, रामिन जुर्री ,रूप सिंह नेताम ,रेवती नेताम, प्रेम लाल यादव ,धनराज सॉरी, पुरुषोत्तम नायक, चंद्रकला ध्रुव, प्रविण नाग ,विनीता नेताम ,जगदीश साहू कल्पना नाग, उर्मिला नेताम, हेमलता सॉरी ,महेश साहू, लोकेश्वरी नेताम, लखनलाल सॉरी ,नीलकंठ प्रधान ,विश्वनाथ मरकाम ,छबि लाल मंडावी, नंदलाल दीवान ,संजीत कुमार राय, दिलेश्वर सिन्हा मुकेश मरकाम, ऐशुलाल धमनिया ,देव कुमार नाग ,सुख मन मंडावी ,चंद्रप्रकाश मरकाम, धर्मेंद्र साहू ,दिनेश नेताम ,रूपेंद्र कौशिक, राकेश मरकाम आदि उपस्थित रहे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close