कोषालय शासकीय कर्मचारी संघ छग ने की विभागीय अधीनस्थ लेखा सेवा परीक्षा आयोजित करने की मांग

Chief Editor

रायपुर।छत्तीसगढ़ प्रदेश कोषालय शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय महामंत्री दीपक देवांगन एवं संभागीय अध्यक्ष गोविंद राम बसोने ने बताया कि प्रारंभ से विभागीय परीक्षा के माध्यम से कोषालय कर्मचारियों का परीक्षा के माध्यम से अधीनस्थ लेखा सेवा में पदोन्नत करने हेतु भर्ती नियम बना हुआ था किंतु कुछ अधिकारी द्वारा पिछले 4 वर्षों से शासन द्वारा विभागीय परीक्षा का आयोजन को रोक लगा दिया गया था संघ ने ज्ञापन संचालक को उस लेखा पेंशन को साफ कर विभागीय परीक्षा को पुनः शीघ्र आयोजित करने हेतु ज्ञापन सौंपा गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उक्त परीक्षा के रोके जाने से विभागीय कर्मचारियों का आर्थिक नुकसान हो रहा है। योग्यता होते हुए भी परीक्षा के माध्यम से पदोन्नत का लाभ नहीं मिल रहा है जिससे पूरे छत्तीसगढ़ के कोषालय कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। इस मनमानी के चलते विभाग द्वारा कर्मचारी हितैषी कार्य परीक्षा को रोका जाना कर्मचारियों के साथ अन्याय हैं।

अतः छत्तीसगढ़ प्रदेश कोषालय शासकीय कर्मचारी संघ द्वारा संचालक कोष लेखा एवं पेंशन से मांग करता है कि उक्त विभागीय परीक्षा भाग 1 एवं 2 को पूर्व अनुसार विभागीय कर्मचारियों हेतु शीघ्र आरंभ किया जाए त्वरित कार्यवाही नहीं करने पर तंग आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से संघ के प्रांत अध्यक्ष डॉ जीतेंद्र सिंह ठाकुर, कार्यकारी प्रांत अध्यक्ष हरीश कवर, उप प्रांत अध्यक्ष अरुण चौरिया, प्रांतीय महामंत्री दीपक देवांगन, प्रांतीय कोषाध्यक्ष रामाधार साहू, संघ के संरक्षक श्री शशीकांत झा, चवन प्रकाश साहू, प्रांतीय सचिव गंभीर नेताम, प्रांतीय प्रवक्ता रूपेश साहू, प्रांतीय प्रचार सचिव द्वारिका वस्त्र कार, प्रांतीय संगठन सचिव वीरेंद्र सिंह राठौर, संभागीय अध्यक्ष रायपुर गोविंद राम बसोने, संभागीय अध्यक्ष जगदलपुर मनु लाल यादव, प्रांतीय सह सचिव लेख राम साहू,जिला अध्यक्ष राजनांदगांव सुशांत बेलेकर, जिला अध्यक्ष धमतरी पुष्पेंद्र चंद्राकर, जिला अध्यक्ष महासमुंद चिंताराम झाड़े, जिला अध्यक्ष कांकेर गौरव द्विवेदी, जिला अध्यक्ष सुकमा सुखदेव बघेल, जिला अध्यक्ष दंतेवाड़ा प्रदीप कुमार मारकंडे, जिला अध्यक्ष अंबिकापुर सुशील कुमार गुप्ता, जिला अध्यक्ष कोरिया राहुल मिश्रा, जिला अध्यक्ष जसपुर मृत्युंजय सिंह, गोपाल सिंह, विनोद देवांगन, मारुति ध्वज भंडारी, तुमेश सिन्हा, टीकम ध्रुव, देवेंद्र ध्रुव, केशराम सिन्हा, रामाधीन साहू इत्यादि कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

close