सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा के निलंबन आदेश निरस्त कर तत्काल बहाली की मांग

Shri Mi
1 Min Read

बिलासपुर।संयुक्त संचालक से अनावश्यक व अनर्गल वार्तालाप का आरोप लगाकर छ.ग.सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा को जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव द्वारा निलंबित किया गया है। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान, वाजिद खान, प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता, डॉ कोमल वैष्णव, प्रांतीय सचिव मनोज सनाढ्य प्रांतीय कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीक ने कहा है कि कोई भी शिक्षक या कर्मचारी संघ कर्मचारियों व शिक्षकों के मांगो को लेकर नीतिगत मुद्दे पर तथ्य व तर्क के साथ अधिकारी के समक्ष पक्ष रखते है, मांग को मानना या नही मानना अलग विषय है पर इस तरह निलंबन करके पदाधिकारियो के आवाज को दबाया नही जा सकता।

Join Our WhatsApp Group Join Now

छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों व शिक्षकों का भले ही अलग अलग संघ व विचारधारा है, पर मांगो को लेकर सभी संघ एकजुट है। किसी भी प्रकार का दमन के आगे न तो कभी झुके है और न झुकेंगे।छ ग सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा के निलंबन आदेश निरस्त कर तत्काल बहाली आदेश जारी किया जावे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close