Group Insurance के अंशदान में वृद्धि की मांग, राजपत्रित अधिकारी संघ ने लिखा चीफ सिकरेट्री को पत्र

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर। प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ ने चीफ सिकरेट्री को पत्र लिखा है। कमल वर्मा ने पत्र में समूह बीमा योजना के अंतर्गत शासकीय सेवकों के अंशदान में वृद्धि करने की मांग की है। संघ ने सातवां वेतनमान को ध्यान में रखते हुए समूह बीमा योजना के अंशदान की राशि 100 प्रतिशत वृद्धि करने की मांग की है। संघ ने कहा कि राज्य सरकार ऐसा फैसला लेती है, तो शासन पर वित्तीय भार नहीं आता है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

अभी चार अलग-अलग श्रेणी में अंशदान दिया जाता है। जिसमें समूह ए के लिए 480 रुपये, समूह बी के लिए 360 रुपये, समूह सी में 300 रुपये और समूह डी में 180 रूपये का अंशदान होता है। 480 रुपये अंशदान पर 4 लाख 80 हजार, 360 रूपये अंशदान 3.60 लाख, 300 अभिदान पर 3 लाख और चतुर्थ 180 अभिदान पर 1.80 लाख बीमा राशी दिया जाता है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close