अपोलो में कोविड 100 बेड की मांग..नए सीईओ ने दिया आश्वासन..विजय ने कहा..सामान्य मरीजों को दी जाए प्राथमिकता..स्वास्थ्य मंत्री से हुई चर्चा

BHASKAR MISHRA
3 Min Read

बिलासपुर—- जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी ने मंगलवार को अपोलो के नए सीईओ डॉ. मनोज नागपाल से मुलाकात कर वर्तमान हालात को लेकर चर्चा की है। चर्चा के दौरान विजय केशरवानी ने नए सीईओ को शुभकामना देने के साथ ही अपोलो में कोविड मरीजों के लिए बेड बढ़ाए जाने की बात कही। नए सीईओ ने भी प्रस्ताव को ना केवल गंभीरता से लिया। बल्कि मामले में उचित कदम उठाए जाने का आश्वसन भी दिया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                     जिला कांग्रेस नेता विजय केशरवानी ने अपोलो पहुंचकर नए सीईओ डॉ. मनोज नागपात से मुलाकात की है। इस दौरान कांग्रेस नेता और नए सीईओ ने काफी देर तक बातचीत की। विजय केशरवानी ने बताया कि अपोलो छत्तीसगढ अंचल का बढा और विश्वसनीय संस्थान है। स्वास्थ्यगत परेशानयों को दूर करने में प्रदेश में अपोलो का अहम् योगदान है। खासकर इस समय बिलासपुर समेत प्रदेश की जनता को अपोलो से बहुत उम्मीद है।

100 बेड का प्रस्ताव

             विजय केशरवानी  ने कहा कि अपोलो में 300 बेड है। लेकिन इस महामारी में मात्र 50 बेड ही कोविड मरीजों के लिए रखा गया है। बेहतर होता कि अपोलो अपनी जिम्मेदारियों को व्यापक स्तर पर निर्वहन करते हुए बेड की संख्या को बढ़ाकर 100 करे। इससे ना केवल विश्वनीयता बढ़ेगी बल्कि लोगों की जिन्दगी भी बचेगी। 

जन सामान्य को प्राथमिकता

                 कांग्रेस नेता ने जोर देते हुए कहा कि वर्तमान समय में अपोलो के 50 बेड में अनुबंधित संस्थानों के कर्मचारी मरीजों की संख्या ज्यादा है। यदि बेड की संख्या बढ़ जाएगी तो जन सामान्य को भी अपोलों की सेवाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिलेगा।

प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार

                          मामले में पत्रकारों को केशरवानी ने बताया कि अपोलो प्रमुख डॉ.मनोज नागपाल ने आश्वासन दिया है कि प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। कुछ घंटों के अन्दर कोविड बेड बढ़ाए जाने की मांग हेड कार्यालय के सामने रखा जाएगा। उम्मीद है कि मांग पर गंभीरता से विचार किया जाएगा।

स्वास्थ्य मंत्री से चर्चा

             विजय ने बताया कि मामले में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम प्रमुख गिरीश देवांगन से भी चर्चा हुई है। चर्चा के दौरान  जिला आयुर्वेदिक अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाए जाने पर चर्चा हुई। दोनों नेताओं ने आश्वासन दिया कि कोरोना संक्रमितों के हित में हर जरूरी कदम उठाए जाएंगे।   

                            अपोलो में नए सीईओ डॉ.मनोज नागपाल से मुलाकात के दौरान देवेशगोपाल विशेष रूप से मौजूद थे।

close