3 साल से बकाया मानदेय भुगतान की मांग, कार्मिकों ने उठाया ये बड़ा कदम

Shri Mi
2 Min Read

जयपुर।प्रदेश जनता जल योजना श्रमिक यूनियन राजस्थान के बैनर तले मंगलवार को जनता जल कार्मिकों ने बकाया मानदेय भुगतान की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. जिला कलेक्टर कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर कार्मिकों ने अपनी मांगों को लेकर जिला कलेक्टर को सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा.

             
Join Whatsapp GroupClick Here

इस दौरान कार्मिकों ने तीन साल से बकाया भुगतान को 10 दिन में करने की मांग की. मांग पूरी नही होने पर धरना प्रदर्शन और योजना में कार्य बंद करने की चेतवानी दी. जनता जल योजना में लगे संविदा कार्मिकों का आरोप है कि वह जोधपुर जिले कि विभिन्न पंचायत समितियों में ग्राम पंचायत के अधीन संचालित नलकूप पर संविदा कार्मिक के रूप में कार्य कर रहे हैं, लेकिन पिछले तीन सालों से उनके मानदेय भुगतान नहीं हुआ.

ऐसे में उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया. अधिकारियों जनप्रतिनिधियों के चक्कर काटने के बाद भी उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया. जिससे मजबूर होकर उन्होंने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. जिला कलेक्टर को सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा. अगर इसके बाद भी उनका बकाया मानदेय का भुगतना नहीं किया तो 10 दिन बाद वह नलकूप बंद कर देंगे और मुख्यालय पर धरना देकर विरोध प्रदर्शन करेंगे. जिसकी समस्त जिमेदारी सरकार व प्रशासन की होगी.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close