नियमितीकरण की मांग, मरकाम को दिया ज्ञापन

Shri Mi
2 Min Read

कोण्डागांव। सर्व विभागीय दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र बघेल द्वारा कोंडागांव वनकास्ट में बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें सभी विभाग के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी शामिल थे।दैनिक वेतन भोगी को नियमितीकरण करने के संबंध में मोहन मरकाम विधायक कोंडागांव एवं प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी को ज्ञापन देकर अवगत कराया गया कि दो हजार अ_ारह की विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस सरकार द्वारा अपने घोषणापत्र में वादा किया था कि जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो सभी दैनिक वेतन भोगियों को 10 दिन में नियमित कर देंगे, परंतु आज सरकार का 3 साल 6 माह से समय व्यतीत हो चुका है, परंतु दैनिक वेतन भोगियों को नियमित नहीं किया गया है, दैनिक वेतन भोगी की प्रमुख मांग है नियमितीकरण तथा दैनिक वेतन भोगी को बजट के अभाव में कार्य से पृथक किया जाता है, आउटसोर्सिंग बंद हो, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्यरत समस्त दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को ठेका पद्धति में डाला गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

ठेका पद्धति न हो। बस्तर कमिश्नर द्वारा विशेष कनिष्ठ कर्मचारी आयोग द्वारा जो बस्तर संभाग में सीधी भर्ती किया जा रहा है, उस भर्ती में वर्षों से कार्यरत दैनिक वेतन भोगी को नियमित करने के पश्चात जो पद रिक्त होता है, उस रिक्त पद में सीधी भर्ती हो।बैठक में संजीत सिंह संरक्षक संतोष मिश्रा उपाध्यक्ष कमल नारायण ध्रुव कैलाश श्रीवास्तव, विकास शाह विकास पांडे योगेश पटेल मीडिया प्रभारी अनिल यादव, सविता सागर, रेख लाल पटेल रामधर सोरी योगेश विश्वकर्मा डीके सेठिया डीके स्वर पर काम भूपेश पायल वंदना मिश्रा नंदनी सागर शीला नेताम गोमता देवांगन मनु पटेल नईम खान ईश्वर बघेल लायक राम सोरी भावेश नाग मुन्ना बघेल आदि उपस्थित रहे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close