विद्युत मंडल के संविदा कर्मियों के नियमतीकरण की मांग,ठेका प्रथा तत्काल बंद करने रायपुर में प्रदर्शन

Chief Editor
2 Min Read

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित के संविदा कर्मचारी नियमितिकरण की मांग के लिए हजारों की संख्या में मुख्यमंत्री का धेराव करने बूढ़ातालाब धरना स्थल पर एकत्रित होकर जंगी प्रदर्शन किए।

Join Our WhatsApp Group Join Now

छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष विजय कुमार झा ने आंदोलनकारियों की मांगों का समर्थन किया है। श्री झा विद्युत मंडल के निजीकरण के बाद एक कंपनी को 5 भागों में बांटकर अलग-अलग कार्य अनुसार कंपनी नामित किया गया। विद्युत मण्डल में तत्काल ठेका प्रथा बंद कर विगत् 4 वर्ष से संविदा में कार्य कर रहे लाइन स्टाफ को जो अपनी जॉन की बाजी लगाकर जनसेवा करते है, उन्हें तत्काल रिक्त पदों पर योग्यतानुसार नियमितिकरण किया जाना चाहिए। ऐसे कर्मचारियों का शोषण कर ठेका कंपनी मण्डल व कर्मचारी के बीच बिचौलिया का काम कर कमीशन प्राप्त कर छत्तीसगढ़ सरकार व प्रदेश के भोली भाली जनता को लूट रही है। इसका प्रमाण वर्तमान् विद्युत दरों में वृद्वि है। जब मर्जी आएं बिजली बिल की दरों में वृद्वि कर देती है। विद्युत मण्डल के संविदा कर्मचारी भी छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र है। ये लक्ष्मी पुत्र है। प्रतिदिन 24 घण्टे इनके परिश्रम, जान जोखिम से ही सरकार को धन की प्राप्ति होती है। यदि समय रहते नियमितिकरण नहीं किया गया तो प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ इनके आंदोलन में सहभागी होगा। विद्युत मण्डल की पांचों कंपनियां उत्पादकता की श्रेणी में आती है। इसलिए उत्पादन व धर्नाजन के सहभागी नियमितिकरण के हकदार है। यह उनका अधिकार है।

close