स्थानांतरित संगठन ने CM को ट्वीट कर की कोरोना ड्यूटी करने वाले शिक्षकों लिए सुरक्षा सामग्री, बीमा कवर व अनुकम्पा नियुक्ति की मांग

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर। स्थानांतरित संगठन के प्रदेश संचालक लालबहादुर साहू , भुवनेश्वर प्रताप व महिला संचालक शशि सिंह प्रदेश संयोजक सरोज यादव व श्री वी.एन.मंगेशकर , लावण्यता वर्मा , श्रीमती रजनीगंधा, सरिता त्रिपाठी , रामचंद्र साहू,श्रीमती सोभा तिवारी ,तारामति वैद्य, श्रीमती सरिता शर्मा , खेन दीवान , रचना वर्मा ,श्री निरंजन साहू , शंकर वर्मा ,कृष्णा बिहारी , विणा देवांगन, टेकराम जनार्दन,डी सी घोसले , लक्मन सोरी, पारणा पटेल ,देवेंद्र वर्मा ,मीना भदौरिया भुनेस्वरी रानी ,दीपमाला, अलेक्स कुजूर , श्री रवि कुमार , अरविंद साहू ,कुसुमलता साहू ,परमानंद पटेल , सोमप्रकाश निषाद ,चिंता राम साहू,कमल देवांगन ,कमल साहू ,मनोज चंद्राकर ,अनिल गुप्ता ,सुष्मिता मुखर्जी ,ब्रजेश कुमार,संजीव कौशिक ,विक्रम देवांगन,अनिल साहू, उपेन्द्र ठाकुर ,सुमन तिवारी, सुनील साहू,राकेश निषाद, महादेव साहू, गजानंद सर्मा , रवि ठाकुर, जी के ध्रुव ,परमानंद पटेल, भुवनलाल जैन ,ओमप्रकाश साहू इत्यादि ने बताया कि विभिन्न जिलों में शिक्षको की डयूटी कोविड-19 के नियंत्रण,टीकाकरण में सहयोग, संक्रमित लोगो की पहचान व गणना करने इत्यादि कार्यो हेतु लगाई गई है लेकिन सुरक्षा के नाम पर उनके भविष्य से खिलवाड़ कर रहे है सुरक्षा किट उपलब्ध नही है बीमा कवर का लाभ नही दे रहे है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

ड्युटी के दौरान शिक्षक की मृत्यु हो जाने पर अनुग्रह राशि का तत्काल भुगतान हो व अनुकंपा नियुक्ति हेतु नियम शिथिल नही है।जबकि नियम शिथिल होना जरूरी है वैश्विक महामारी कोविड 19 के विरुद्ध देश व समाज हित मे रिस्क होने के बाद भी शिक्षक काम कर रहे है। इसलिए राज्य सरकार मानवीय दृष्टि से कोविड-19 के नियंत्रण में ड्यूटी करने वाले शिक्षकों को सुरक्षा उपकरण, मृत्यु होने पर बीमा कवर लाभ व अनुग्रह राशि त्वरित भुगतान के साथ अनुकम्पा नियुक्ति तत्काल करने मांग संगठन ने की है।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close