DA की मांगः 25 से 29 जुलाई तक अवकाश लेकर प्रदर्शन करेंगे सरकारी कर्मचारी, आंदोलन को सफल बनाने रणनीति तैयार

Chief Editor
4 Min Read

रायपुर । केंद्र के समान देय तिथि से 34 % डी.ए. एवम् सातवें वेतनमान के अनुरूप गृहभाड़ा भत्ता के लिए फेडरेशन के बैनर पर सभी संगठन लामबंद हो रहे हैं। दो सूत्रीय मुद्दे पर 29 जुलाई को प्रांतव्यापी धरना-प्रदर्शन एवं महारैली के बाद फेडरेशन का समीक्षा बैठक आज रायपुर में आयोजित हुई। बैठक में चर्चा उपरांत महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है कि प्रदेश भर के जिला/ब्लॉक मुख्यालय में दो सूत्रीय मांग केंद्र के समान देय तिथि से 34 % डी.ए एवम् सातवें वेतनमान के अनुरूप गृहभाड़ा भत्ता के लिए कलम बंद-काम बंद आंदोलन के पूर्ण समर्थन करते हुए रायपुर जिले के कार्यालयों से अवकाश लेकर 25 जुलाई से 29 जुलाई तक आंदोलन करेंगे।
प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा प्रवक्ता विजय झा, बी पी शर्मा सचिव राजेश चटर्जी ने जानकारी दी है कि 25 जुलाई से 28 जुलाई तक जिला/ब्लॉक में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा तथा 29 जुलाई को जिला स्तर पर धरना-प्रदर्शन एवम् महारैली निकालकर सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।
उन्होंने बताया कि फेडरेशन के द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक जिलों में जाकर दो सूत्रीय मुद्दे पर वृहद आंदोलन की तैयारी का समीक्षा कर रहे है। प्रत्येक जिला संयोजक जिले के समस्त संगठनों के अध्यक्षों की टीम तैयार की गई है। जोकि जिला/ब्लॉक/तहसील में जाकर समीक्षा बैठक 20 जुलाई तक सम्पन्न करेंगे।प्रांतीय टीम संभाग स्तर पर समीक्षा बैठक आयोजित करेगा। सरगुजा संभाग की बैठक सूरजपुर में 12 जुलाई को रखी गई है। इसी तरह बिलासपुर संभाग की बैठक 13 जुलाई को बिलासपुर में रखी गई है। अन्य संभाग का कार्यक्रम शीघ्र घोषित किया जायेगा। प्रांत द्वारा अवकाश आवेदन प्रारूप जारी किया गया है। फेडरेशन से जुड़े समस्त प्रांत अध्यक्ष के मार्गदर्शन से जिला संयोजक व समस्त जिला अध्यक्षगण 15 जुलाई तक अवकाश आवेदन समस्त कर्मचारियों/अधिकारियों से भरा कर संबंधित विभाग प्रमुख के पास जमा करेंगे।समस्त जिला संयोजक आंदोलन अवधि में शत प्रतिशत कार्यालय बंद कराने कम से कम 5 टीम गठित करेगा।उक्त टीम को सतत निगरानी हेतु अलग अलग विभागों की जिम्मेदारी दी जाएगी।
फेडरेशन प्रदेश भर के कर्मचारियों को आंदोलन में शामिल करने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से पोस्टर वॉर चलाएगा। इस अभियान के माध्यम से कर्मचारियों को केंद्र के समान महंगाई भत्ते नहीं मिलने से हो रहे आर्थिक नुकसान की जानकारी दी जाएगी।

रायपुर जिला के संयोजक उमेश मुदलियार ने पांच दिवसीय आंदोलन को सफल बनाने के लिए तैयार कार्ययोजना को विस्तार से बैठक में प्रस्तुत किया।उन्होंने बैठक में अलग अलग टीम गठित कर अवकाश आवेदन वितरित करने की जिम्मेदारी भी सौंपी।

आज रायपुर जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में कमल वर्मा संयोजक, सतीश मिश्रा कोषाध्यक्ष, विजय झा प्रवक्ता, संजय सिंह संगठन मंत्री, अजय तिवारी संभागीय संयोजक, चंद्रशेखर तिवारी प्रभारी रायपुर रामसागर कौशले, संतोष वर्मा, संजय शर्मा, राजेश सोनी, रामचंद्र तांडी, आलोक नगपुरे, मनीष मिश्रा, डॉ. दीपक चंद्राकर, मोहन लाल जोगी, पीताम्बर पटेल, ओंकार प्रसाद वर्मा, सुनील नायक, डॉ. एस. दासगुप्ता, मोहन दास गुप्ता, साहिल मुदलियार, विश्वजीत मलिक, रवि गढ़पाले, अजय त्रिपाठी, पवन सिंह, ताराचंद्र साहू, सत्य प्रकाश बाघ, ताराचंद्र साहू एवं विभिन्न संगठनों के जिलाध्यक्ष एवम् पदाधिकारी उपस्थित रहे।

close