बिजली कर्मचारियों की मांग:MD होल्डिंग के साथ महासंघ की बैठक, बुधवार को डंगनिया मुख्यालय में होगी आम सभा

Chief Editor
2 Min Read

रायपुर।छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी महासंघ के द्वारा संविदा कर्मियों के नियमितीकरण, केश लेस मेडिकल सुविधा, कर्मचारियों की पदोन्नति, रीस्ट्रक्चरिंग, बोनस, ठेका आउटसोर्स कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा, पेंशन ट्रस्ट में वितरण कम्पनी का अंशदान जमा करने, संविदा अवधि की गणना सेवावधि में करने, पुराने पेंशन योजना की बहाली सहित 12 सूत्रीय मांगों पर आज एम डी होल्डिंग उज्जवला बघेल के साथ महासंघ की द्विपक्षीय वार्ता संपन्न हुई ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

महासंघ ने बैठक में पिछले दो वर्षो में प्रबन्धन द्वारा दिए गए लिखित आश्वासन को आज तक पूरा नहीं करने पर तीव्र असंतोष व्यक्त किया । महासंघ ने किसी भी विषय में ठोस निर्णय नहीं दिए जाने पर चेयरमैन तथा अन्य कपनियो के एम डी के साथ बैठक कराने की मांग की जिस पर सहमति व्यक्त किया गया ।

बैठक में प्रबन्धन की ओर से एम डी होल्डिंग उज्जवला बघेल, ई डी एच आर होल्डिंग श्री एच सी पांडेय, जी एम डिस्ट्रीब्यूशन वी के साय, सी ई जेनरेशन पी पांडेय, जी एम ट्रांसमिशन पी सी पारधी, डी जी एम आई आर गोपाल खंडेलवाल, ई डी फाइनेंस श्री संदीप मोदी सहित अन्य आला अधिकारी उपस्थित रहे वहीं महासंघ की ओर से अध्यक्ष आर एस जायसवाल, महामंत्री हरीश चौहान, कार्यकारी अध्यक्ष एस के मजूमदार, संगठन मंत्री अरूण देवांगन व बी एस राजपूत, संयुक्त महामंत्री शिवेंद्र दुबे, मंत्री मनीष क्षत्रि उपस्थित रहे ।

close