आप नेताओं की प्रशासन से मांग..शराब पर लगाएं प्रतिबन्ध..बरसात में विस्थापन पर लगे रोक

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—- आम आदमी पार्टी ने शराबबन्दी की मांग को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया है। आप नेताओं ने जिला प्रशासन को बतया कि सरकार ने चुनाव के पहले पूर्ण शराबबन्दी का वादा किया था। बावजूद इसके आज तक शराब बिक्री पर प्रतिबन्ध नहीं लगाया गया है। 
 
            आम आदमी पार्टी के नेताओं ने जिला कार्यालय पहुंचकर शराबबन्दी की मांग की है। लिखित ज्ञापन देकर आप नेताओं ने बताया कि चुनाव के पहले पूर्ण शराबबन्दी का वादा किया गया था।  सरकार ने आज वादा को पूरा नहीं किया है।
 
                 आप नेता देवेन्द्र गुप्ता और राजेश शर्मा ने बताया कि आप पार्टी प्रदेश में पूर्ण शराबन्दी की मांग को लेकर ज्ञापन दिया है। हमने जिला प्रशासन को बताया कि शराब के चलते अपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलता है। पिछले दिनों महासमुंद में महिला समेत पांच बच्चियों की रेल से कटकर मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि महिला ने शराबी पति से परेशान होकर बच्चियों के साथ मौत को गले लगा लिया। 
 
             इसके अलावा बिलासपुर समेत प्रदेश के अन्य जिलों से खबर मिलती रहती है कि शराब के कारण लोग आत्महत्या के मजबूर हो रहे है। हमारी मांग है कि अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए प्रदेश में पूर्ण शराबबन्दी की जरूरत है।
 
                           इस दौरान आप नेताओं ने जिला प्रशासन से निवेदन किया कि बरासत के दिनों में विस्थापन और मकान तोड़ने की गतिविधियों पर रोक लगाई जाए।
TAGGED: ,
close