कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली को लेकर पूर्व CM ने कही यह बात

भोपाल- मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने आज कहा कि राज्य सरकार को सेवानिवृत कर्मचारियों की महंगायी राहत संबंधी और कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली संबंधी मांग पर ध्यान देना चाहिए।प्रदेश कांग्रेस की ओर से जारी विज्ञप्ति में श्री कमलनाथ ने कहा कि राज्य के साढ़े चार लाख पेंशनभोगी महंगाई राहत की लंबे समय से मांग कर रहे हैं, लेकिन उन्हें 17 प्रतिशत महंगाई राहत अब तक नहीं दी गई है। हालत यह है कि सेवानिवृत्त लोगों को वृद्धावस्था में जल सत्याग्रह जैसा कदम उठाना पड़ रहा है।