सरकारी दफ्तरों में 50 फीसदी उपस्थिती का फार्मूला लागू करने की मांग

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।छत्तीसगढ़ में कोरोना एवं नये वेरिएंट ओमीक्राॅन के बढ़ते संक्रमण के रोकथाम हेतु प्रदेश के अधिकारियों एवं  कर्मचारियों को 50 प्रतिशत की उपस्थिति के साथ शासकीय कार्यालयों के संचालन हेतु दिशा निर्देश जारी करने मुख्य सचिव से गुहार लगाई है।छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर  अवगत कराया है कि विगत् 02 वर्षों से कोरोना संक्रमण के कारण प्रदेश के हजारों अधिकारी/कर्मचारी कोरोना वाॅरियर्स की भूमिका निभाते हुये दिवंगत हो गये हैं। प्रदेश में कोरोना पुनः नये वेरिएंट ओमिक्राॅन के साथ पांव पसार रहा है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चैन को ताड़ने हेतु अतिशीघ्र आवश्यक कदम उठाये जाने की आवश्यकता है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कोरोना प्रसारण की रोकथाम हेतु केन्द्र सरकार एवं अन्य राज्य सरकारों द्वारा शासकीय सेवकों कीे 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ शासकीय कार्यों के संचालन करने दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। प्रदेश के मंत्रालय एवं संचालनालय में हजारों कर्मचारी प्रतिदिन रायपुर से नया रायपुर बस के माध्यम से 30-35 कि.मी. का सफर कर कर्तव्य पर उपस्थित हो रहें हैं, उक्त बसों में क्षमता से अधिक अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा कार्यालय आने-जाने से कोरोना संक्रमण का विस्फोट होने की आशंका एवं भय कर्मचारियों में व्याप्त है। मंत्रालय एवं संचालनालय के कई शासकीय सेवक कोरोना से संक्रमित हो चुके है।प्रदेश के अधिकारी-कर्मचारियों के सुरक्षा एवं प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर को कम करने के उद्देश्य से मंत्रालय एवं संचालनालय के साथ ही प्रदेश भर के शासकीय कार्यालयों में यथाशीघ्र 50 प्रतिशत् उपस्थिति के साथ शासकीय कार्यो  के संचालन करने अनुरोध किया है।

यह भी पढे-वीकेंड कर्फ्यू-राजधानी मे आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी सरकारी दफ्तर बंद

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close