छग शिक्षक कांग्रेस ने राज्य सरकार से 14% अंशदायी पेंशन कटौती आदेश जारी करने की मांग

Shri Mi
3 Min Read

रायपुर-छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अनिल शुक्ला, संभागीय अध्यक्ष पी. श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष लक्ष्मी नायक, उपाध्यक्ष श्री लाल बहादुर साहू,जावेद खान, नरेंद्र कुमार साहू, ऋषि कुमार चंदेल,महासचिव संजय नैय्यर ,सम्भागीय सचिव डॉ वेदलाल साहू, जिला अध्यक्ष भागचंद चतुर्वेदी, जिला सचिव अभिषेक गोलछा ने बताया कि 2004 के बाद से पूरे देश मे पुरानी पेंशन को समाप्त कर अंशदायी पेंशन योजना लागू कर दिया गया है,जिसके तहत कर्मचारी के वेतन का 10% हिस्सा और उतना ही राशि नियोक्ता की ओर से NSDL में CPS खातों में जमा की जाती है।2019 में केंद्र सरकार ने अधिसूचना जारी कर इस अंशदायी पेंशन योजना से कर्मचारी के वेतन से 10 प्रतिशत और नियोक्ता की ओर से देने वाली अंशदान को 14% कर दिया है ताकि उनके पेंशन खाते में पहले से ज्यादा राशि जमा हो, किंतु छत्तीसगढ़ में 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी आज पर्यंत तक NSDL में 10% राशि ही जमा हो रही है।

राज्य शासन से 14% अंशदायी पेंशन कटौती आदेश को छ्ग में शीघ्र जारी करने की मांग की है। जिला अध्यक्ष चतुर्वेदी ने कहा कि छ्ग शासन भी शिक्षकों सहित समस्त कर्मचारियों के प्रान खाते में 14% राशि जमा करने हेतु तत्काल आदेश जारी करे। जिला सचिव अभिषेक गोलछा ने बताया कि रिटायरमेंट पश्चात कर्मचारी को यही जमा मैच्योरिटी राशि से कुछ राशि दी जाती है और कुछ राशि को रोककर उसी राशि से पेंशन दी जाती है। प्रान खातों में ज्यादा राशि जमा नही होने से कर्मचारियों के रिटायरमेंट पश्चात मिलने वाली CPS पेंशन राशि अत्यंत नगण्य है, जिससे कर्मचारियों का भविष्य अंधकारमय प्रतीत होता है,जिसका एकमात्र हल पुरानी पेंशन को लागू करना है,परन्तु जब तक पुरानी पेंशन लागू न हो अंशदायी पेंशन योजना में होने वाले सुधारो को तत्काल प्रदेश में लागू करें ताकि 14%राशि जमा होने से पहले से कुछ ज्यादा राशि जमा होगी।

संगठन के समस्त प्रांतीय,जिला एवं ब्लाक पदाधिकारियों ने मध्यप्रदेश का उदाहरण देते हुए इस 14% अंशदायी पेंशन कटौती आदेश को छ्ग में शीघ्र जारी करने की मांग की है। 14% अंशदायी पेंशन कटौती की मांग करने वाले शिक्षकों में संतोष कुमार साहू, दशरथ वर्मा, अमित शर्मा,ओंकार शर्मा,कुंजल सिंह जगत, मनोज मार्कण्डेय,हरीश टांडे, गनेशुराम खूंटे, बलराम बंजारे,नोहर मलहोत्रा, सालिक साहू,हीरा सिंह यादव,वीणा ध्रुव,सुनीता चतुर्वेदी, धनमत नेताम,सरिता गायकवाड़ आदि शामिल हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close