सरकारी स्कूल के प्राचार्य को हटाने की मांग,शिक्षा समिति पदाधिकारी और पालक हो रहे परेशान

Chief Editor
2 Min Read

कांकेर।भानूप्रतापपुर ब्लॉक के सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल बारवी के प्रभारी प्राचार्य को चार्ज नहीं दिए जाने से स्कूल शिक्षा समिति और ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया।वहीं कई बार शिकायत के बाद भी वहां पूर्व प्राचार्य को अन्यत्र हटाने की कार्रवाई नहीं की जा रही है। हायर सेकेंडरी स्कूल बारवी के प्राचार्य रहे लक्ष्मी ठाकुर के व्यवहार से बारवी स्कूल की शिक्षा समिति के पदाधिकारी और पालक परेशान हो रहे हैं।ग्रामीणों ने लक्ष्मी ठाकुर को हटाने की मांग डीईओ और बीईओ से कई बार की। जिसके बाद लक्ष्मी ठाकुर को अन्यत्र हटाया भी गया। जिस स्कूल में उक्त शिक्षिका को भेजा गया। उन्होंने भी वहां शिक्षिका को जॉइनिंग देने का विरोध किया।सीजीवाल के व्हाट्सएप न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिसके बाद पुनः लक्ष्मी ठाकुर को बारवी स्कूल में पदस्थ किया गया।जबकि शिक्षा समिति के द्वारा शिक्षक तोमन नेवेन्द्र को प्राचार्य का प्रभार दिया गया था। लक्ष्मी ठाकुर पुनः बारवी स्कूल में पदस्थ होने के बाद प्रभारी प्राचार्य को चार्ज देने से इंकार कर उनसे विवाद कर रही है। जिससे ग्रामीणों में नाराजगी तो है वही स्कूल स्टाफ में भी मनमुटाव बना है।

जिला शिक्षा अधिकारी से ग्रामीणों ने मांग की है कि लक्ष्मी ठाकुर को प्राचार्य के संपूर्ण प्रभार से मुक्त कर व्याख्याता शिक्षक श्री नेवेन्द्र को नियमित प्राचार्य पदस्थ होने तक देने की मांग रखी है। इस दौरान सरपंच सहबत्ति सलाम ,उप सरपंच सुनहेर गजेंद्र ,शिक्षा समिति के अध्यक्ष बिरझु राम कोरेटी, बृजलाल हुपेंडी और सुरेंद्र हिचामी मौजूद रहे।

close