प्राइम टाइम लोकल ट्रेन शुरू करने की मांग..दैनिक यात्रियों ने..मंथली टिकट बहाल का बनाया दबाव

BHASKAR MISHRA
5 Min Read
Massage Facility, Trains, Indian Railway, Indore, Madhya Pradesh, Sumitra Mahajan, Shankar Lalwani,Rajasthan Alwar, Train, Suicide,
बिलासपुर— दैनिक यात्रा करने वालों ने कोरोना काल में बन्द किए गए प्राइम लोकल ट्रेन को शुरू किए जाने की मांग की है। दैनिक यात्रियों ने बताया कि कमोबेश सारे कार्यालय शुरू हो चुके हैं।..ऐसे में प्राइन टाइम लोकल ट्रेन को बन्द रखने का कोई मतलब नही रह जाता है। प्राइम टाइम लोकल ट्रेन के नहीं चलने से छोटी यात्रा करने वाले दैनिक यात्रियों समेत शहर से बाह दूसरे जिले में काम करने वाले लोगों  को भारी परेशानियों के साथ आर्थिक बोझ का भी सामना करना पड़ रहा है। दैनिक यात्रियों ने बताया कि लोकल ट्रेन के संचालन से रेलवे प्रशासन को फायदा होगा। साथ ही कामकाजी दैनिक यात्रियों की परेशानी भी खत्म हो जाएगी।
 
                    जानकारी देते चलें कि कोरोना काल के बाद रेल मंत्रालय के आदेश पर यात्री सुविधाओं को क्रमशः बहाल किया जा रहा है। लेकिन पाइम लोकल ट्रेन का संचालन पर अभी भी रोक है। जिसके चलते बिलासपुर से रायपुर, रायगढ़,पेंड्रा,अनुपुपुर की तरफ प्रतिदिन यात्रा करने वालों में गहरी नाराजगी है।
 
         बताते चलें कि रेल प्रशासन ने कोरोना महामारी के चलते 22 मार्च 2020 से मालवाहक गाडियों को छोड़कर कमोबेश सभी सवारी गाड़ियों के संचालन पर रोक लगा दिया। इस दौरान लोकल गाड़ियों के पहियों में भी लाक लगा दिया गया। इसके खामियाजा दैनिक यात्रियों को पोस्ट कोविड के दौरान भी भुगतना पड़ रहा है। कोरोना काल में यात्री सुविधाओं के नाम पर स्पेशल गाड़ियां चलाई जा रही हैं। यात्रा के पूर्व आरक्षण को जरूरी कर दिया गया है। लोकल गाड़ी से यात्रा करने वालों से एक्सप्रेस ट्रेन की दर से वसूली हो रही है। लोकल गाडी से रायपुर की तरफ यात्रा करने वालों को 30 की जगह 60 रूपए खर्च करना पड़ रहा है। एक्सप्रेस ट्रेन के लिए रायपुर तक 300 रूपयों की रेलवे प्रशासन वसूली कर रहा है। 
 
               दैनिक यात्रियों ने बताया कि कोरोना से कही ज्यादा घातक पोस्ट कोरोना का दौर है। लाकडाउन के दौरान रेल यात्रियों के साथ आम जनता ने रेल प्रशासन भरपूर सहयोग किया। आज भी लोग कोविड रोकथाम जांच को लेकर स्टेशन में की जा रही गतिविधियों का  गंभीरता से पालन कर रहे हैं। लेकिन रेलवे प्रशासन दैनिक यात्रियों की परेशानियों को गंभीरता से लेने को तैयार नहीं है। कोविड काल की ढलान और टीकाकरण महा अभियान की सफलता के चरण में लम्बी दूरी की रेल सेवाओं का विस्तार तो किया जा रहा है। लेकिन दैनिक यात्रियों की परेशानियों को नजरअंदाज किया जाना समझ से परे है। रेलवे प्रशासन सामान्य यात्रियों की परेशानियों को नजरअंदाज कर  खजाना भरने में मस्त है। 
 
                   दैनिक रेलवे यात्रियों ने बताया कि रेलवे प्रशासन को प्राइम टाइम लोकल ट्रेनों का संचालन शुरू करना चाहिए।रायपुर,  बिलासपुर और रायगढ़ की ओर जाने वाली रेल सुविधाओं को बहाल कर मासिक टिकट जारी करना चाहिए। ताकि जीवन यापन के लिए रोजाना रायपुर रायगढ़ पेन्ड्रा अप डाउन करने वालों की चिंता खत्म हो सके।
 
                     दैनिक यात्रा करने वालों ने बताया कि लाकडाउन के पहले रायपुर रायगढ़ पेन्ड्रा अनूपपुर की ओर रोजाना हजारों की संख्या में व्यापारी, शासकीय कर्मचारी ,विद्यार्थी और अन्य वर्गों के लोग मासिक टिकट पर यात्रा करते थे। कोविड का दौरान खत्म होने के बाद भी पुरानी  सुविधा को अब तक रेलवे प्रशासन ने बहाल नहीं किया है। जाहिर सी बात है कि जितना कोविड का दौर घातक साबित नहीं हुआ..पोस्ट कोविड घातक साबित हो रहा है। मासिक सीजन टिकट नहीं मिलने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक्सप्रेस गाड़ियों में बिना आरक्षण यात्रा पर प्रतिबन्ध लगा दिया गयाहै। जिसके चलते रायगढ़ से दुर्ग के बीच यात्रा के दौरान दैनिक यात्रियों को काफी मशक्कत करना पड़ता है।
 
           जोन मुख्यालय के बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर बातचीत के दौरान दैनिक यात्रियों ने कहा कि रेल प्रशासन को लोकल ट्रेन का संचालन जल्द से जल्द करे। इस दौरान यात्रियों के बीच कोविड-19 प्रोटोकाल का सख्ती से पालन भी करवाए। टीकाकरण करा चुके दैनिक यात्रियों को मासिक सीजन टिकट की सुविधा उपलब्ध कराए। पूर्व की भांति बिलासपुर जोनल मुख्यालय से रायपुर,  रायगढ़ ओर पेंड्रा अनूपुपुर की ओर सुबह 9:30 से 10:30 के बीच में संचालित होने वाली EMU लोकल की सुविधा को बहाल करे। शाम 5:30 से 7:00 के बीच बिलासपुर पहुंचने की भी व्यवस्था करे।
close