हवाई सेवा संघर्ष समिति का 259 वें दिन भी प्रदर्शन.सदस्यों ने कहा.उडान शुरू होने तक जारी रहेगा आंदोळन

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर—हवाई सुविधा अखंड धरना आन्दोलन समिति के सदस्यों ने 259 वें दिन भी हवाई सेवा सुविधा के लिए धरना प्रदर्शन किया। धरना में शामिल सभी लोगों ने बिलासपुर में हवाई सुविधा का होना अत्यंत जरूरी बताया। समिति के सदस्यो ने कहा कि बिलासपुर और जिले के आस पास के लोगो को बिलासपुर में हवाई सेवा नही होने से काफी और कई प्रकार की तकलीफों का सामना करना पडता है। जिस दिन उनकी रायपुर से उडान रहती है उन्हें 110  किलोमीटर का सफ़र निर्धारित समय से 4 घंटे पहले पहुंचना होता है। इससे ना केवल यात्रियों को अधिक भुगतान करना पड़ता है। बल्कि उनका समय भी बहुत बर्बाद होता है। अब जबकि बिलासपुर से हवाई सेवा प्रारंभ हो रही है..जाहिर सी बात है कि लोगों का समय के साथ ही खर्च में भी कटौती होगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                    हवाई सेवा अखण्ड धरना आंदोलन के 259 दिन लोगों को संबोधित करते हुए महेश दुबे ने कहा कि हवाई सुविधा आज बिलासपुर की सबसे बडी जरूरत है। इसके बिना विकास की कल्पना भी नहीं की जा सकती है।  हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के सभी सदस्यों और बिलासपुर की जनता के साथ सभी संगठनों के सहयोग से ही  हवाई सेवा प्रारंभ होने जा रहा है।

                अभिषेक चौबे ने कहा कि हवाई सुविधा नही होने से बिलासपुर का व्यापार व्यवसाय और रोजगार गंभीरता से प्रभावित हुआ है। हवाई सेवा प्रारम्भ होने से बिलासपुर समेत आस.पास क्षेत्रों के उन्नति का दरवाजा खुलेगा। साथ ही राज्य का भी तेजी से विकास होगा।

            259 वें दिन के धरना प्रदर्शन में जन सामान्य के अलावा बद्री यादव.दिनेश रजक, नरेश यादव, अकील अली, केशव गोरख, डॉ प्रदीप राही, संतोष पीपलवा, राजेश यादव, चित्रकांत श्रीवास, विभूति भूषण गौतम, संजय पिल्लै, रविन्द्र सिंह, जयदीप राबिन्सन, हैरी डेनियल, अभिषेक चौबे, सुशांत शुक्ला विशेष रूप से मौजूद थे।

close