मेरा बिलासपुर

अडानी गेट के खिलाफ..कांग्रेसियों का प्रदर्शन…प्रभारी चंदन यादव ने कहा…मोदी सरकार की अडानी प्रेम ने गरीबों को लूटा..नाराज नेताओं ने जलाया पुतला,,पोता कालिख

राहुल गांधी ने देश को किया था अगाह...एक दिन फूटेगा अडानी बबल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बिलासपुर—हिन्डनवर्ग खुलासा के बाद अडानी स्कैम गेट के खिलाफ कांग्रेसियों ने पूरे देश में एक साथ ब्लाक से लेकर जिला स्तर तक जीवन बीमा निगम कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया। केन्द्र सरकार पर अडानी के साथ मिलकर देश को लूटने का आरोप लगाया। बिलासपुर में भी प्रदेश सह प्रभारी चंदन यादव की उपस्थिति में जिला कांग्रेस नेताओं ने एलआईसी कार्यालय के सामने जमकर प्रदर्शन किया। डॉ.चन्दन यादव ने कहा कि राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी बहुत पहले से कहते आ रहे हैं कि केन्द्र की मोदी सरकार ने अपने पूंजीपति मित्रों के लिए देश की अर्थव्यवस्था और सुरक्षा से खिलवाड़ कर रहे हैं। और आज वह सच साबित हुआ है। अडानी ने केन्द्र सरकार के सहयोग से बैंक और एलआईसी में जमा गरीबों की पूंजी को डूबा दिया है।

 मगरपारा स्थित जीवन बीमा कार्यालय के सामने प्रदेश प्रभारी चंदन यादव की उपस्थिति में जिला कांग्रेस ने अडानी गेट के खिलाफ जंगी प्रदर्शन किया। यद्यपि इस दौरान भीड़ उम्मीद से बहुत कम नजर आयी। बावजूद इसके मंच से कांग्रेसियों ने केन्द्र सरकार और अडानी के रिश्तों को लेकर जमकर बोला। इस दौरान कमोबेश जिले के सभी नेता मंच से लेकर भीड़ में नजर आए।

चंदन यादव ने कहा कि देश व्यापी धरना प्रदर्शन के क्रम में आज हमने बिलासपुर स्थित एलआईसी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया है। कई सालों से राहुल गांधी कहते आ रहे हैं कि पूजीपति मित्रों को लाभ पहुंचाने के लिए केन्द्र की मोदी सरकार ने राष्ट्र की नीतियों के साथ खिलवाड़ किया है। राहुल गांधी ने भारत जोड़ो पदयात्रा के दौरान भी कहा था कि अडानी का क्रिया कलाप देश के लिए बहुत ही खरतनाक है। एक दिन जरूर फडेगा। आज वह सच साबित हुआ है।

चंदन यादव ने बताया कि सरकार की पूंजीपति परस्त नीतियों के चलते ही आज देश को दुनिया के सामने शर्मसार होना पड़ रहा है। अडानी ने मित्र के सहयोग से एलआईसी और बैंक में जमा गरीबों की पूंजी को डुबाया है। हिन्डनवर्ग रिपोर्ट ने सारा भेद खोल दिया है।

चंदन ने बताया कि मोदी सरकार की नीयत खराब है। पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने गरीबों के साथ आर्थिक छल किया है। आज गरीबों का केन्द्र सरकार से भरोसा उठ गया है। मोदी ने गरीबों के साथ विश्वासघात किया है। 

मोदी का जलाया पुतला…एलआईसी होर्डिंग्स पर पोता कालिख

धरना प्रदर्शन के बाद कांग्रेस नेताओं ने एलआईसी कार्यालय के सामने प्रधानमंत्री मोदी का पुतला जलाया। केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर पोस्टर प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने एलआईसी के पोस्टर को कालिख से पोतकर केन्द्र सरकार और अडानी के खिलाफ आक्रोश जाहिर किया।

 


Back to top button
close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker