DEO ने किया स्कूलो का आकस्मिक निरीक्षण, एक सस्पैंड तो चैदह को कारण बताओं नोटिस जारी…मचा हड़कंप

Shri Mi
2 Min Read

[wds id=”13″]
रामानुजगंज(पृथ्वीलाल केशरी)-
जिला शिक्षा अधिकारी बी.एक्का ने संयुक्त टीम गठित कर जिले के विकासखण्ड वाड्रफनगर एवं बलरामपुर के शालाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रमायण सिंह कवर शिक्षक एल.बी.माध्यमिक शाला गुडरू को बिना सूचना के लम्बे समय से विद्यालय में अनुपस्थित रहने एवं कभी शाला में आभी गय तो शराब का सेवन कर के आना इन्हीं सभी कारणो से उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। इसी क्रम में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान आर.डी.सिंह शिक्षक माध्यमिक शाला गुडरू, ईश्वर लाल पण्डों सहायक शिक्षक एल.बी.प्राथमिक शाला गुडरू, के.डी.सिंह प्रधान पाठक,विजय जायसवाल शिक्षक, विशाल गुप्ता भृत्य माध्यमिक शाला सोनहत, श्रीमती अनिता पटेल सहायक शिक्षक एल.बी. प्राथमिक शाला चेरवापारा सोनहत,रामनाथ कोल प्रधान पाठक,सुदर्शन जायसवाल सहायक शिक्षक एल.बी.प्राथमिक शाला,नेहरू लाल सिंह शिक्षक एल.बी.,अर्जुन यादव शिक्षक एल.बी., अनिता किण्डो भृत्य माध्यमिक शाला झलरिया, फुलमनी एक्का सहायक शिक्षक पंचायत,विरेन्द्र एक्का सहायक शिक्षक पंचायत प्राथमिक शाला झलरिया,श्रीमती रजनीगंधा सिंह सहायक शिक्षक एल.बी.प्राथमिक शाला भेण्डरी को कार्य में अनुपस्थित पाये जाने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए 07 दिवस के भीतर जवाब मांगा है। संबंधित शिक्षकों से नियत समय पर संतोषप्रद जवाब प्राप्त न होने की स्थिति में उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close