DEO पहुंचे तो गैरहाजिर थे प्राचार्य,कारण बताओ नोटिस जारी

Shri Mi
1 Min Read

Chhattisgarh, वेतन देयक, प्रस्तुत , ट्रेजरी अफसर ,थमाया ,कारण बताओ, नोटिस,kanker,chhattisgarh,jashpur nagar,news,चार अधिकारियों , कारण बताओ, नोटिस,लोकसेवा गारंटी , कोताही, मामला,डाईट, 08 अधिकारी-कर्मचारी,गैरहाजिर,कलेक्टर, शो-कॉज नोटिस जारी,छात्रावास अधीक्षक,शो कॉज नोटिस,मतदान अधिकारियों,प्रशिक्षण,लोकसभा चुनाव,अनुपस्थित,,नोटिस जारी,chhattisgarh,गैरहाज़िर ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक,मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी कोण्डागांव,kondagaon,chhattisgarh news,hindi newsधमतरी।जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुुुजगहन,प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। दरअसल जिला शिक्षा अधिकारी के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान प्राचार्य स्कूल से अनुपस्थित पाए गए। इसके अलावा संस्था में पदस्थ शिक्षक सुबह 10.25 तक कक्षा में अध्यापन के लिए नहीं पहुंचे थे।सीजीवाल डॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

यह कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के कंडिका 3 के प्रतिकूल है। इस वजह से जिला शिक्षा अधिकारी ने प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए अधीनस्थ शिक्षकों का प्रतिवाद प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close