DEO स्कूल पहुंचे तो प्रिंसिपल सहित 11 टीचर मिले गैरहाजिर , कलेक्टर डॉ भूरे के निर्देश पर सभी को नोटिस जारी,सभी विषय के टीचर फिर भी शिक्षा का स्तर कमजोर

Shri Mi
3 Min Read
surajpur,news,chhattisgarh,hindi news,cg news,दौरे ,कमिश्नर , गड़बड़ियां, तहसीलदार , जनपद लिपिक, कारण बताओ नोटिस,कलेक्टर, आश्रम,छात्रावास , स्कूलों ,अचानक निरीक्षण , पांडातराई ,हायर सेकेडरी स्कूल,पांच शिक्षक, अनुपस्थित ,छात्रावास अधीक्षक , शो कॉज नोटिस ,जारी , निर्देश,Chhattisgarh, वेतन देयक, प्रस्तुत , ट्रेजरी अफसर ,थमाया ,कारण बताओ, नोटिस,kanker,chhattisgarh,jashpur nagar,news,चार अधिकारियों , कारण बताओ, नोटिस,लोकसेवा गारंटी , कोताही, मामला,डाईट, 08 अधिकारी-कर्मचारी,गैरहाजिर,कलेक्टर, शो-कॉज नोटिस जारी,छात्रावास अधीक्षक,शो कॉज नोटिस,मतदान अधिकारियों,प्रशिक्षण,लोकसभा चुनाव,अनुपस्थित,,नोटिस जारी,chhattisgarh,गैरहाज़िर ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक,मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी कोण्डागांव,kondagaon,chhattisgarh news,hindi news

मुंगेली।जानकार लोग कहते है कि शालाओं में सभी विषय के शिक्षक नहीं होने से शिक्षा का स्तर कमजोर होता है। लेकिन जिले के विकासखण्ड मुंगेली के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पदमपुर में प्रत्येक विषय के शिक्षक होने के बावजूद भी वहां अध्ययनरत बच्चों में शिक्षा का स्तर कमजोर है। कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने इसे गंभीरता से लिया और जिला शिक्षा अधिकारी जीपी भारद्वाज को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पदमपुर का औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिये। जिसके परिपालन में जिला शिक्षा अधिकारी जीपी भारद्वाज ने कल 5 दिसम्बर को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पदमपुर का औचक निरीक्षण किया।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

निरीक्षण के दौरान जिले के पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी और विद्यालय के प्राचार्य श्री एनके चंद्रा सहित 11 शिक्षक अनुपस्थित थे। जिला शिक्षा अधिकारी ने प्राचार्य सहित शिक्षकों की अनुपस्थिति को उनके कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही एवं अनुशासनहीनता मानते हुए इसे सिविल सेवा आचरण नियम के विरूद्ध बताया और उन्होने पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी और विद्यालय के प्राचार्य सहित सभी शिक्षकों को तत्काल कारण बताओ नोटिस जारी किया।

उन्होने प्राचार्य सहित सभी संबंधित शिक्षकों को पत्र प्राप्ति के तीन दिवस के भीतर कारण बताओ नोटिस का जवाब देने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि कारण बताओ नोटिस का जवाब समाधानकारक नहीं पाये जाने पर उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने हेतु प्रस्तावित करने की भी बात कही। इसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे।

जिला शिक्षा अधिकारी भारद्वाज ने बताया कि निरीक्षण के दौरान विद्यालयीन प्रार्थना में केवल दो शिक्षक उपस्थित थे। तत्पश्चात व्यायाम शिक्षिका शीला जायसवाल, व्याख्याता पंचायत रमेंद्र लहरे और आशा आडिले विद्यालय में उपस्थित हुए। निर्धारित अवधि में उपस्थित नहीं होने को अनुशासनहीनता की श्रेणी मानते हुए श्रीमती शीला जायसवाल, व्याख्याता पंचायत रमेंद्र लहरे और श्रीमती आशा आडिले सहित विद्यालय में अनुपस्थित पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी और विद्यालय के प्राचार्य चंद्रा, व्याख्याता श्री मालिकराम मेहार, व्याख्याता एलबी श्रीरामनिवास पटेल, राधेश्याम साहू, रविशंकर नामदेव, डाॅ. सलीम जावेद, लुकेश कुमार सोनवानी एवं एस. सोनवानी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close